scriptWTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज जीतने के बाद क्या फ़ाइनल में पहुंच पाएगा भारत? पढ़ें पूरा समीकरण | WTC Final Scenario: If India beats Australia by 2-1 in border gavaskar trophy 2024-25 will reach final world test championship final | Patrika News
क्रिकेट

WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज जीतने के बाद क्या फ़ाइनल में पहुंच पाएगा भारत? पढ़ें पूरा समीकरण

अगर मेलबर्न टेस्ट ड्रा होता है और भारत सिडनी में खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट जीत लेता है। तो टीम इंडियन यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगी। इसी स्थिति में क्या भारत WTC के फ़ाइनल में जगह बना पाएगा? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 02:54 pm

Siddharth Rai

World Test Championship 2023-25, Qualification Scenarios: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फ़ाइनल की रेस में अब भी चार टीम ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका बनी हुई हैं। दक्षिण अफ्रीका से 2-0 से सीरीज हारने के बाद श्रीलंका के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम है। वहीं दक्षिण अफ्रीका लगभग फ़ाइनल में जगह बना चुका है। ऐसे में अब भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक ही टीम फ़ाइनल में जगह बना पाएगी।

बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का हाल

भारत इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है जहां वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है। यह भारत की WTC 2023-25 साइकल में आखिरी सीरीज है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 295 रनों के बड़े अंतर से भारत ने जीता था। वहीं दूसरे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया था। गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रा रहा था। ऐसे में यह सीरीज अभी 1-1 से ड्रा है।

ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज जीतने के बाद क्या होगा

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा चौथा टेस्ट ड्रा की ओर बढ़ता दिख रहा है। इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में वह भारत पर 333 रनों की लीड बना चुका है। ऐसे में यहां से या तो यह टेस्ट ड्रा होगा या ऑस्ट्रेलिया इसे जीत लेगा। अगर यह टेस्ट ड्रा रहता है और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट भारत जीत लेता है। तो टीम इंडियन यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगी। इसी स्थिति में क्या भारत WTC के फ़ाइनल में जगह बना पाएगा? आइए जानते हैं।

WTC पॉइंट्स टेबल का हाल

WTC अंक तालिका में इस समय दक्षिण अफ्रीका 76 पॉइंट्स और 63.33 विनिंग प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है। यहां से उसे WTC फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए मात्र के जीत की जरूरत है। वहीं 106 पॉइंट्स और 58.89 विनिंग प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और 114 पॉइंट्स और 55.88 विनिंग प्रतिशत के साथ भारत तीसरे स्थान पर है।

ऐसे फ़ाइनल में जगह बना सकता है भारत

अगर भारत यह सीरीज 2-1 से अपने नाम करता है तो WTC अंक तालिका में वह 130 पॉइंट्स और 57.02 विनिंग प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएगा। ऐसे में उसे फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए जनवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के रिजल्ट का इतजार करना होगा।
इस सीरीज में अगर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया से एक भी मुक़ाबला जीत लेता है या ड्रा करा देता है। तो भारत ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज जीतने के बाद भी WTC के फ़ाइनल में पहुंच जाएगा। जहां उनका मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को 2-0 से क्लीन स्वीप करता है। तो भारत बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) जीतने के बाद भी WTC के फ़ाइनल से बाहर हो जाएगा।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज जीतने के बाद क्या फ़ाइनल में पहुंच पाएगा भारत? पढ़ें पूरा समीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो