टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की है। अब उनकी डिफेंसिव बल्लेबाजी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से पिछली 10 टेस्ट पारियों में 59 रनों से ज्यादा की पारी नहीं निकली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पुजारा पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 27 रन पर अपना विकेट फेंककर टीम इंडिया को मुसीबत में डाल दिया।
राहुल द्रविड़ ने भी दिए संकेत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दूसरी पारी में पुजारा 27 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी बीच उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। जब वह आउट होकर ड्रेसिंग रूम लौटे तो वहां बैठे हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पुजारा को घूरा। इससे ये साफ हो गया कि घटिया बल्लेबाजी के बाद अब उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि संभवत: ये मैच पुजारा के करियर का आखिरी मुकाबला बन जाए।
WTC Final में भारत की हार से निराश फैंस को कोहली और गिल ने दिया ये संदेश
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना भी नहीं आया काम
बता दें कि जब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त थे, तब चेतेश्वर पुजारा ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपनी बल्लेबाजी का धार दे रहे थे।
इसके बावजूद उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की आईसीसी ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को धराशाई कर दिया। अब उनके नंबर तीन पर बल्लेबाजी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें पुजारा ने आखिरी बार 14 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश दौरे पर शतक लगाया था।