भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है। हालांकि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका भी पीछे नहीं हैं। श्रीलंका अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जरूर है दूसरी टीमों के नजीते से भी उनके सफर पर असर पड़ेगा। भारतीय टीम को अभी 6 मैच खेलने हैं और फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 4 मैच जीतने हैं। अगर भारत इन 6 में 4 मैच जीत लेता है तो उनका फाइनल का टिकट कन्फर्म हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम को 7 मैच खेलने हैं और उन्हें भी फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए 4 मैच जीतने होंगे।
साउथ अफ्रीका की राह आसान
श्रीलंका को सिर्फ 4 मैच खेलने हैं और उसमें से अगर वह 3 जीत जाती है तो फाइनल का टिकट मिल सकता है, जो काफी मुश्किल लग रहा है। इसमें से 2 मैच उन्हें साउथ अफ्रीका में और 2 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर खेलना है। न्यूजीलैंड की टीम के पास 4 मैच बचे हैं और चारों जीतकर ही वह फाइनल में जगह बना पाएगी। मतलब अगर मुंबई टेस्ट ड्रॉ भी हो गया तो उनकी उम्मीदें कम हो जाएंगी। साउथ अफ्रीका को अभी 5 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें से 4 जीतना जरूरी है। साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ अपने घर पर 2-2 मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन बांग्लादेश दौरे पर उन्हें एक मैच और खेलना है और अगर आखिरी मैच वह बांग्लादेश से जीत जाते हैं तो उनकी उम्मीदें बनी रहेंगी।