इसी को देखते हुए ट्विटर ( Twitter ) ने तय किया है कि वह वर्ल्ड कप के सभी मैचों का सीधा प्रसारण करेगा। इससे फैंस को वर्ल्ड कप से जुड़ी पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी। इसके लिए फैंस को हैशटैग सीडब्ल्यूसी19 ( #CWC19 ) ट्विटर पर जाना होगा। ट्विटर के अनुसार विश्व कप की खबरें देखने का ये सबसे तेज तरीका है।
प्रशंसक ट्विटर पर मोमेंट्स इंडिया पर ट्वीट कर स्कोर के साथ-साथ कमेंट्री और वीडियोज भी देख सकते हैं। इसके अलावा प्रशंसकों को ट्वीट पर ब्रेकिंग न्यूज़ भी मिलेगी। भारत में हाल ही ट्वीटर पर एक पूश नोटिफिकेशन फीचर लांच किया जिसके माध्यम से यूजर्स को अपने पसंदीदा क्षेत्र खेल, राजनीति, इंटरटेनमेंट से संबंधित खबरें मिलती हैं।
इस मोमेंट्स पर क्लिक पर यूजर्स ट्विटर मोमेंट्स पर जाएंगे जहां उन्हें नए टॉपिक पर ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेगी। यह नोटिफिकेशन यूजर्स के रूचि के क्षेत्र को ध्यान में रखकर भेजी जाएगी। ट्विटर ने यही प्रयोग हाल में इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) मैचों के दौरान भी किया था जो खासा सफल रहा था।