scriptविश्व कप 2019: अब ट्विटर पर भी देखा जा सकेगा वर्ल्ड कप मैचों का सीधा प्रसारण | World Cup matches live telecast now on Twitter | Patrika News
क्रिकेट

विश्व कप 2019: अब ट्विटर पर भी देखा जा सकेगा वर्ल्ड कप मैचों का सीधा प्रसारण

क्रिकेट फैंस एक क्लिक पर देख सकेंगे वर्ल्ड कप की ताजा जानकारी।
मैच के दौरान ही कमेंट्री और वीडियोज भी देख सकेंगे फैंस।
ट्विटर ने आईपीएल में भी किया था यही प्रयोग।

May 31, 2019 / 10:11 am

Manoj Sharma Sports

ICC Cricket World Cup 2019

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ( south africa cricket team ) के बीच खेला गया वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच खासा चर्चाओं में रहा। सोशल मीडिया पर लगातार वर्ल्ड कप से जुड़ी जानकारी सर्च और शेयर की जा रही है।

इसी को देखते हुए ट्विटर ( Twitter ) ने तय किया है कि वह वर्ल्ड कप के सभी मैचों का सीधा प्रसारण करेगा। इससे फैंस को वर्ल्ड कप से जुड़ी पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी। इसके लिए फैंस को हैशटैग सीडब्ल्यूसी19 ( #CWC19 ) ट्विटर पर जाना होगा। ट्विटर के अनुसार विश्व कप की खबरें देखने का ये सबसे तेज तरीका है।

प्रशंसक ट्विटर पर मोमेंट्स इंडिया पर ट्वीट कर स्कोर के साथ-साथ कमेंट्री और वीडियोज भी देख सकते हैं। इसके अलावा प्रशंसकों को ट्वीट पर ब्रेकिंग न्यूज़ भी मिलेगी। भारत में हाल ही ट्वीटर पर एक पूश नोटिफिकेशन फीचर लांच किया जिसके माध्यम से यूजर्स को अपने पसंदीदा क्षेत्र खेल, राजनीति, इंटरटेनमेंट से संबंधित खबरें मिलती हैं।

इस मोमेंट्स पर क्लिक पर यूजर्स ट्विटर मोमेंट्स पर जाएंगे जहां उन्हें नए टॉपिक पर ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेगी। यह नोटिफिकेशन यूजर्स के रूचि के क्षेत्र को ध्यान में रखकर भेजी जाएगी। ट्विटर ने यही प्रयोग हाल में इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) मैचों के दौरान भी किया था जो खासा सफल रहा था।

Hindi News / Sports / Cricket News / विश्व कप 2019: अब ट्विटर पर भी देखा जा सकेगा वर्ल्ड कप मैचों का सीधा प्रसारण

ट्रेंडिंग वीडियो