अफगानी गेंदबाजों ने पाकिस्तान को डाल दिया था मुश्किल में
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने आज शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। पहले ही ओवर में मुजीब उर रहमान ने फखर जमान को आउट कर पाकिस्तान की शुरुआत बिगाड़ दी। इसके बाद इमाम उल हक (36) और बाबर आजम (45) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन जमने के बाद ये दोनों बल्लेबाज आउट होकर पैवेलियन लौट गए। इनके बाद मोहम्मद हफीज (19), हारिस सोहेल (27) और कप्तान सरफराज अहमद (18) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन इमाद वसीम (49 नाबाद) ने एक छोर संभाले रखा और अंत में वहाब रियाज के साथ मिलकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। हालांकि एक रन से वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। उन्होंने 54 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके लगाए। इस मैच की खास बात यह रही कि किसी भी टीम की तरफ से अर्धशतक नहीं लगा।
अफगानिस्तान की तरफ से उसके स्पिनर मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन तेज गेंदबाज अपने स्पिनरों का साथ नहीं दे सके। मुजीब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए तो राशिद खान को एक विकेट मिला। पाकिस्तान के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
कोई भी अफगानी बल्लेबाज नहीं खेल सका बड़ी पारी
अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ। उसने 27 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए। ओपन करने आए रहमत शाह (35) भी ज्यादा देर तक नहीं टिके। टीम का स्कोर जब 57 रन था तो वह भी पैवेलियन लौट गए। इकराम अली खिल (24)और असगर अफगान (42) ने भी जमने के बाद अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद मोहम्मद नबी (16), नजीबुल्लाह जादरान (42) और समीउल्लाह शेनवारी (19) ने उपयोगी अंशदान देकर अफगानिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। शाहिद आफरीदी ने 10 ओवर में 48 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि इमाद वसीम और वहाब रियाज को दो-दो विकेट मिला। एक विकेट शादाब खान के खाते में गया।
World Cup 2019: मोईन अली की विराट कोहली को चुनौती, मैं करूंगा सस्ते में आउट
दोनों टीमें :
अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), रहमत शाह, हसमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।