2015 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन
बात करें पिछले वर्ल्ड कप की तो दक्षिण अफ्रीका की किस्मत बहुत ही ज्यादा खराब रही थी। 2015 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचा था, जिसमें उसे न्यूजीलैंड के हाथों बहुत ही रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ गया था। वहीं इंग्लैंड की टीम का पिछले वर्ल्ड कप में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। इयान मोर्गन की कप्तानी में टीम ग्रुप स्टेज पर ही बाहर हो गई थी। इस बार भी इंग्लैंड की कप्तानी इयान मोर्गन के हाथों में ही है, लेकिन मेजबान होने के नाते और बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनने का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
प्रैक्टिस मैचों में दोनों टीमें दिखी थी दमदार
इसके अलावा प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड ने 1 मैच में हार तो 1 मैच में जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं अफगानिस्तान को उसने हरा दिया था। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को मात दी थी। वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि माना यही जा रहा है कि आज के मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है।
विश्व कप में दोनों टीमों ने 3-3 बार दर्ज की है जीत
बात करें दोनों टीमों के बीच विश्व कप में हुए अभी तक मुकाबलों की तो 6 बार दोनों टीमें आपस में भिड़ी हैं और दोनों ही टीमों ने 3-3 बार जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार बार तो चेस करते हुए टीम ने दो बार बाजी मारी है। दोनों टीमों के 6 मैच में सबसे ज्यादा 127 रन इंग्लैंड के नील फेयर ब्रदर के नाम है। जबकि सबसे ज्यादा विकेट एलेन डोनाल्ड (6 विकेट) के नाम है। दोनों टीमों के किसी भी बल्लेबाज ने एक-दूसरे के खिलाफ विश्व कप में कभी शतक नहीं मारा है। जिस कारण आज इंग्लैंड की सपाट विकेट ये ख़ास रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका: हाशिम अमला, क्विंटन डिकॉक, ऐडन मर्करम, फाफ डुप्लेसिस, जेपी डुमिनी, वैन डेर दसेन, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, ड्वेन प्रीटोरियस और इमरान ताहिर
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, इयान मोर्गन, बेन स्टोक, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, आदिल रशिद