04 : मैच न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज से विश्व कप में खेले
02 : मैच कीवी टीम ने और इतने ही विंडीज ने जीते
23 : टी-20 दोनों टीमों के बीच अब तक कुल खेले गए
17 : मुकाबले न्यूजीलैंड, पांच विंडीज ने जीते, 01 बेनतीजा रहा
1) सोफिया डिवाइन, न्यूजीलैंड
96 : रन चार मैचों में बनाए
2) हैली मैथ्यूज, वेस्टइंडीज
102 : रन चार मैचों में ठोके कीवी टीम का पलड़ा भारी :
यदि रेकॉर्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। पिछले 10 मैचों में कीवी टीम ने वेस्टइंडीज को आठ मैचों में शिकस्त दी है। वहीं, विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल चार मैच खेले गए हैं। इसमें से दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं।इस विश्व कप के ग्रुप मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने ग्रुप-ए में चार में से तीन मैच जीते थे। वहीं, ग्रुप-बी में शामिल विंडीज चार में से तीन मैच जीतकर शीर्ष पर रही थी।