scriptT20 World Cup Warm Up Match: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया करेगी वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का सामना, जानें पूरा शेड्यूल | womens-t20-wc-warm up matched schedule india-to-play against-west-indies-and south-africa-before pakistan | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup Warm Up Match: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया करेगी वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का सामना, जानें पूरा शेड्यूल

Team India Warm Up Schedule: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी लेकिन उससे पहले दो वॉर्म-अप मैच भी खेलेगी।

नई दिल्लीAug 27, 2024 / 06:28 pm

Vivek Kumar Singh

Women's Cricket Team for World Cup 2024
Team India Warm Up Schedule: महिला टी20 विश्व कप से पहले, भारत 29 सितंबर और 1 अक्टूबर को दुबई में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगा। यह जानकारी मंगलवार को आईसीसी ने शेयर की। आईसीसी ने विश्व कप की शुरुआत से पहले यूएई में 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाले 10 अभ्यास मैचों का शेड्यूल जारी किया। महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली सभी 10 टीमें अभ्यास मैचों में भाग लेंगी, जिसमें प्रत्येक टीम दो अभ्यास मैच खेलेगी। अभ्यास मैच 28 सितंबर को शुरू होंगे, जिसमें पाकिस्तान का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा और श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से होगा।
इसके बाद अगले दिन मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा, जबकि उसी दिन भारत का मुकाबला 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज से होगा। आगामी महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप-ए में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश हैं।

वार्म-अप मैचों का पूरा शेड्यूल

28 सितंबर: शनिवार, पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, सेवेन्स, दुबई, शाम 6 बजे
28 सितंबर: शनिवार, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, आईसीसीए1, दुबई, शाम 6 बजे
29 सितंबर: रविवार, न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेवेन्स, दुबई, शाम 6 बजे
29 सितंबर: रविवार, भारत बनाम वेस्टइंडीज, आईसीसीए2, दुबई, शाम 6 बजे
29 सितंबर: रविवार, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, आईसीसीए1, दुबई, शाम 6 बजे
30 सितंबर: सोमवार, श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड, सेवेन्स, दुबई, शाम 6 बजे
30 सितंबर: सोमवार, बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, आईसीसीए2, दुबई, शाम 6 बजे
1 अक्टूबर, मंगलवार, वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेवेन्स, दुबई, शाम 6 बजे
1 अक्टूबर, मंगलवार, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, आईसीसीए2, दुबई, शाम 6 बजे
1 अक्टूबर, मंगलवार, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, आईसीसीए1, दुबई, शाम 6 बजे

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup Warm Up Match: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया करेगी वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का सामना, जानें पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो