मिताली के नाम 89 टी20 में 2 से ज्यादा रन
बता दें कि मिताली ने भारत के लिए 89 टी20 मैच खेले हैं और 37.52 के औसत से 2,364 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में आखिरी बार भारत के लिए एक टी20 मैच खेला था और उन्होंने जून 2022 में अपनी संन्यास की घोषणा करने से पहले एकदिवसीय और टेस्ट खेलना जारी रखा था। मिताली ने 2005 और 2017 महिला वनडे विश्व कप में उपविजेता रहने के लिए भारत की कप्तानी भी की।
यह भी पढ़े – Hockey World Cup : दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराकर 9वें स्थान पर रहा भारत
झूलन को दिल्ली से मिला ये ऑफर
महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने टीम इंडिया की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को कोचिंग के लिए प्रस्ताव दिया है। बता दें कि झूलन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। झूलन के पास भी मिताली की तरह क्रिकेट का लंबा अनुभव है, जिसका फायदा दिल्ली को होगा। झूलन को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने का अनुभव है। महिला टी20 में झूलन ने 68 मैचों की 67 पारियों में 56 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़े – एश्टन टर्नर की तूफानी पारी, पर्थ ने सिडनी को 7 विकेट से हरा फ़ाइनल में बनाई जगह