scriptWI vs BAN 1st ODI Highlights: शेरफेन रदरफोर्ड ने खोले बांग्लादेशी गेंदबाजों के धागे, विस्‍फोटक शतक ठोक विंडीज को 5 विकेट से जिताया | wi vs ban 1st odi highlights sherfane rutherford stormy hundred west indies beat bangladesh by 5 wickets | Patrika News
क्रिकेट

WI vs BAN 1st ODI Highlights: शेरफेन रदरफोर्ड ने खोले बांग्लादेशी गेंदबाजों के धागे, विस्‍फोटक शतक ठोक विंडीज को 5 विकेट से जिताया

WI vs BAN 1st ODI Highlights: वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे में शेरफेन रदफोर्ड के विस्‍फोटक शतक की बदौलत मेजबान विंडीज ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 10:09 am

lokesh verma

WI vs BAN 1st ODI Highlights
WI vs BAN 1st ODI Highlights: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला गया। इस मुकाबले में बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्‍टइंडीज ने शेरफेन रदरफोर्ड के विस्‍फोटक शतक की बदौलत 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। शेरफेन रदरफोर्ड ने 80 गेंदों पर 7 चौकों और 8 छक्कों की सहायता से 113 रन की दमदार पारी खेली। ये शेरफेन के वनडे करियर का पहला शतक है। मैच के हीरो रहे शेरफेन रदरफोर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बांग्‍लादेश की ओर से आए तीन अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 74 रन, सलामी बल्लेबाज तनजीद हसन ने 60 रन और महमूदुल्लाह ने 50 रन की अर्धशत‍कीय पारियां खेलीं। इन तीनों के अर्धश‍तकों के दम पर मेहमान बांग्‍लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड सबसे ज्‍याद 3 विकेट चटकाए।

विंडीज को मिली खराब शुरुआत

बांग्‍लादेश के 295 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती तीन बल्‍लेबाज ब्रेंडन किंग 9, एविन लुईस 16 और केसी कार्टी महज 21 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 21.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन था।
यह भी पढ़ें

क्या मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड पर लगेगा बैन? तीखी नोकझोंक के बाद एक्शन के मूड में ICC

होप और रदरफोर्ड के बीच हुई 99 रन की अहम साझेदारी

तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान शाई होप का साथ देने शेरफेन रदरफोर्ड क्रीज पर उतरे। इन दोनों गेंदबाजों के धागे खोलते हुए 99 रनों की साझेदारी की। होप ने 3 चौकों और 4 छक्कों के साथ 86 रनों की पारी खेली और जब वह आउट हुए तो टीम का स्‍कोर 194 रन था। वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने गेंदबाजों की कुटाई करना जारी रखा वह 113 के निजी स्कोर पर टीम को 288 रन पर पहुंचाकर आउट हो गए। इसके बाद जस्टिन ग्रीव्‍स और रोस्‍टन चेस ने 14 रन शेष रहते टीम को जीत दिलाई। अब सीरीज का दूसरा वनडे 10 दिसंबर को खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs BAN 1st ODI Highlights: शेरफेन रदरफोर्ड ने खोले बांग्लादेशी गेंदबाजों के धागे, विस्‍फोटक शतक ठोक विंडीज को 5 विकेट से जिताया

ट्रेंडिंग वीडियो