scriptईशान किशन पर आखिर क्यों भड़के कप्तान रोहित शर्मा, मैच के बाद किया खुलासा | why was rohit sharma angry at ishan kishan in the middle of the match revealed himself ind vs wi 1st test | Patrika News
क्रिकेट

ईशान किशन पर आखिर क्यों भड़के कप्तान रोहित शर्मा, मैच के बाद किया खुलासा

IND vs WI 1st Test : भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट में पारी और 141 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय पारी घोषित होने से पहले एक चौंकाने वाली घटना भी हुई। ईशान किशन जब क्रीज पर उतरे तो पवेलियन में खड़े कप्तान रोहित शर्मा उनकी बल्लेबाजी देख भड़क उठे। ईशान ने ऐसा क्‍या किया? इसका खुलासा खुद रोहित शर्मा ने किया है।

Jul 15, 2023 / 08:51 am

lokesh verma

rohit-sharma.jpg

ईशान किशन पर आखिर क्यों भड़के कप्तान रोहित शर्मा, मैच के बाद किया खुलासा।

IND vs WI 1st Test : भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट में पारी और 141 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने तीसरे दिन पहली 421 रनों पर घोषित कर वेस्टइंडीज के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन अश्विन की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम महज 130 रन पर ढेर हो गई। भारतीय पारी घोषित होने से पहले एक चौंकाने वाली घटना भी हुई। ईशान किशन जब क्रीज पर उतरे तो पवेलियन में खड़े कप्तान रोहित शर्मा उनकी बल्लेबाजी देख भड़क उठे। ईशान ने ऐसा क्‍या किया इसका खुलासा मैच के बाद खुद रोहित शर्मा ने किया है।

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि वह बस ईशान को यह बता रहे थे कि एक-दो ओवर के बाद वह पारी घोषित करने वाले हैं। वह चाहते थे कि ईशान किशन जल्द अपना खाता खोले। वह ईशान का पहला रन बनाने का इंतजार कर रहे थे, ताकि पारी घोषित कर सकें। रोहित ने कहा कि ईशान हर बार बल्लेबाजी के लिए उत्सुक रहता है, लेकिन यह उसके लिए निराशाजनक साबित हो सकता था।

कप्तान के भड़कने के बाद ईशान ने 20वीं गेंद पर खोला खाता

दरअसल, रोहित शर्मा पारी घोषित करने के लिए किशन के खाता खोलने का वेट कर रहे थे। ईशान किशन ने रोहित शर्मा के भड़कने के बाद 20वीं गेंद पर खाता खोला और पहली 19 गेंद उन्होंने खाली जाने दीं। शर्मा ने बताया कि अगर वह उनके बिना कोई रन बनाए पारी घोषित कर देते तो यह ईशान के लिए बेहद निराशाजनक होता।

यह भी पढ़ें

एशियन गेम्स के लिए टीम का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे कप्तानी



एक नजर पूरे मैच पर

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत की। रोहित ने 103 रनों की पारी खेली तो यशस्वी ने डेब्‍यू में 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इसके अलावा कोहली ने 76 रन बनाए तो वहीं जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया ने अपनी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन पर घोषित की और वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को महज 130 रन पर समेट दिया। इस तरह भारत ने वेस्‍टइंडीज को 141 रनों हरा दिया। अश्विन ने दोनों ही पारियों में घातक गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 12 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें

भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से धोया, अश्विन ने फिर लगाई रेकॉर्ड की झड़ी

Hindi News / Sports / Cricket News / ईशान किशन पर आखिर क्यों भड़के कप्तान रोहित शर्मा, मैच के बाद किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो