चौथी पारी में बनते हैं 169 रन
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 114 मुकाबले खेले गए हैं और 47 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 43 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। इससे ये तो साफ है कि रन चेज करना इस मैदान पर उतना भी मुश्किल नहीं है, जितना दूसरे वेन्यूज पर होता है। इस वेन्यू पर पहली पारी में औसतन 318 रन बनते हैं तो दूसरी पारी में 311 रन बनते हैं। तीसरी पारी का औसत स्कोर 249 रन है तो चौथी पारी में सिर्फ 169 रन बन पाते हैं। हालांकि इस मैदान पर चौथी पारी में इंग्लैंड ने 411 रन बनाकर सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस मैच को देखें तो पहली पारी में टीम इंडिया 185 रन बना पाई थी, जो यहां की औसतन पहली पारी के स्कोर से काफी कम था। ऑस्ट्रेलिया भी पहली पारी में ओसतन स्कोर से काफी पीछे रही। दूसरी पारी में भारतीय टीम औसतन पारी की करीब पहुंच सकती है। उनके 141 रन बन गए हैं और भारतीय बल्लेबाज 100 रन और बना लेते हैं तो टीम इंडिया का कुल स्कोर 245 हो जाएगा और ऐसे में मैच भारत की छोली में होगा। अब नजरें सुंदर और रवींद्र जडेजा पर टिकी हैं कि वे तूसरे दिन की सुबह भारत को कैसी शुरुआत देते हैं।
जीत के लिए भारत को बनाने होंगे इतने रन!
चौथी पारी में यहां 169 रन औसतन बनते हैं और भारतीय टीम इस स्कोर को तो आसानी से पार कर सकती है। ऐसे में देखा जाए तो टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए 75-100 रन और बनाने की जरूरत है, जिससे सिडनी में टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित हो जाएगी। दूसरी ओर इस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई है, जो भारतीय गेंदबाजों के लिए राहत की बात है। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने घातक गेंदबाजी की है और अब तक 4 विकेट चटका दिए हैं। पैट कमिंस और वेबस्टर को भी एक-एक सफलता मिली है।