सीरीज का दूसरा मैच फैसलाबाद में खेला गया था। यहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 588 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 603 रन बनाए थे। मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और इरफान पठान के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली थी। इरफान पठान ने विक्रम सथाए के टॉक शो पर इस मैच का किस्सा सुनाते हुए बताया कि उन्होंने धोनी के साथ मिलकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को बल्लेबाजी से परेशान कर दिया था। इससे शोएब अख्तर को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने इरफान पठान को अगवा करवा लेने की धमकी दे दी थी।
इरफान पठान ने शो के दौरान बतायाकि उस पिच पर बाउंसर फेंकना बहुत मुश्किल था लेकिन शोएब अख्तर लगातार बाउंसर ही फेंक रहे थे। मैच में 281 रनों पर भारत के पांच विकेट गिर गए थे। पांचवां विकेट सचिन तेंदुलकर का गिरा था। इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी और इरफान पठान ने मिलकर पारी को संभाला। इरफान पठान ने बताया कि 300 रनों के करीब टीम के पांच या छह विकेट गिर गए थे और शोएब ने उस विकेट पर सचिन को बाउंसर पर आउट किया था, जिस पर बाउंसर डालना बहुत बड़ी बात थी।
इरफान पठान ने बताया कि जब वह बैटिंग करने आए तो शोएब अख्तर की पहली बॉल उनके कान के पास से गुजरी। दूसरी बॉल पर कान के पास से गई। इसके बाद भी शोएब ने बाउंसर फेंकना जारी रखा तो पठान से धोनी ने कहा कि कुछ तो करना पड़ेगा। इस पर इरफान पठान ने धोनी से कहा कि वह उनसे कुछ बोलेंगे तो धोनी को हंसना है चाहे वह मजाकिया ना हो। इसके बाद दोनों ने ऐसा ही किया। इससे शोएब अख्तर को काफी गुस्सा आ गया। थोड़ी देर तक ऐसा ही चलता रहा। फिर शोएब ने गुस्से में आकर इरफान पठान से कहा, ‘मैं तुझे अगवा करवा लूंगा, मैंने कहा वही करवा लो, आउट तो आप कर नहीं पाओगे।’