scriptवसीम पर लगे इस्लाम को बढ़ावा देने के आरोप, बोले-मैंने कभी श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगाने से नहीं रोका | Wasim Jaffer Rejects Allegations Of Communal Approach In Selection | Patrika News
क्रिकेट

वसीम पर लगे इस्लाम को बढ़ावा देने के आरोप, बोले-मैंने कभी श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगाने से नहीं रोका

-इस्लाम को बढ़ावा देने के आरोपों पर क्रिकेटर वसीम जाफर ने दी सफाई। बोले-‘मैनें कभी खिलाड़ियों को श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगाने से नहीं रोका।-जाफर उस समय उत्तराखंड टीम के कोच थे, लेकिन अपने ऊपर आरोप लगने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
 
 

Feb 11, 2021 / 08:06 pm

भूप सिंह

washim_jaffer.png

नई दिल्ली। अपने ऊपर लगे धार्मिक आधार पर टीम के चयन के आरोपों का सामना कर रहे उत्तराखंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने कभी भी खिलाड़ियों को जय श्रीराम और जय हनुमान का नारा लगाने से नहीं रोका।उत्तराखंड क्रिकेट संघ ‘सीएयू‘ के अधिकारियों ने जाफर पर आरोप लगाया है कि जाफर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए धार्मिक आधार पर राज्य टीम में खिलाड़ियों को शामिल कराने की कोशिश की थी। जाफर उस समय उत्तराखंड टीम के कोच थे, लेकिन अपने ऊपर आरोप लगने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

हार्दिक पांड्या के साथ पूल में ब्लैक बिकिनी में दिखीं नताशा, सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं ये बोल्ड तस्वीरें

खिलाड़ी कभी नहीं लगाते ‘जय श्रीराम और जय हनुमान‘ के नारे
जाफर ने कहा कि पहली बात तो यह कि खिलाड़ी कभी भी टीम में जय श्रीराम और जय हनुमान का नारा नहीं लगाते हैं और ना ही उन्होंने खिलाड़ियों को कभी ऐसा करने से रोका है। उन्होंने कहा, ‘पहली बात तो यह कि इस तरह के नारे ‘जय श्रीराम और जय हनुमान‘ नहीं लगाते हैं। खिलाड़ी जब भी मैच में या अभ्यास मैच खेलते हैं तो वे रानी माता सच्चे दरबार की जय कहते हैं। मैंने उन्हें कभी जय श्रीराम और जय हनुमान कहते नहीं सुना है। यह नारा ‘रानी माता सच्चे दरबार की जय‘ सिख समुदाय से जुड़ा हुआ है और हमारी टीम में दो खिलाड़ी इस समुदाय से थे। इसलिए वे ऐसे नारे ‘रानी माता सच्चे दरबार की जय‘ लगाते थे।

Ind vs Eng: Virat kohli के नाम दर्ज हुआ ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, किसी ने सोचा भी नहीं होगा

मैंने कभी खिलाड़ियों को नारे लगाने से मना नहीं किया
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज ने आगे कहा कि उत्तराखंड की टीम जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए बड़ौदा पहुंची थी तब उन्होंने खिलाड़ियों को गो उत्तराखंड, लेट़्स डू इट उत्तराखंड या फिर कमऑन उत्तराखंड जैसे नारे लगाने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें ऐसे नारे इसलिए लगाने के लिए प्रेरित किया क्योंकि जब मैं विदर्भ की टीम में था। तब चंदू सर ‘कोच चंद्रकांत पंडित‘ इस तरह के नारे लगवाते थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि टीम में करीब 11.12 खिलाड़ी थे। जोकि विभिन्न समुदायों से थे। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार है। अगर मैं धार्मिक होता तो उन्हें अल्लाह हू अकबर कहने के लिए प्रेरित करता।

Ind vs Eng: ये रहे टीम इंडिया की हार के 7 बड़े कारण, देेखें वीडियो

सीएयू के अधिकारियों ने जाफर पर लगाए आरोप
भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों में 1944 रन बनाने वाले जाफर के मार्गदर्शन में उत्तराखंड की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ग्रुप चरण में पांच मैचों में से केवल एक ही मैच जीत पाई थी। सीएयू के अधिकारियों ने जाफर पर आरोप लगाया था कि जाफर ने ऑलराउंडर इकबाल अब्दुल्लाह को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम कप्तान बनाने की सिफारिश की थी। लेकिन जाफर का कहना है कि उन्होंने जय बिस्ता को उत्तराखंड टीम का कप्तान बनाने की सिफारिश की थी। लेकिन सीएयू के सचिव माहिम वर्मा और चयन समिति के चेरयरमैन रिजवान शमशाद ने अब्दुल्लाह को कप्तान बनाए जाने की सिफारिश की थी।

IND vs ENG: Team India के जख्मों पर Kevin Pietersen ने छिड़का नमक, हिंदी में ट्वीट कर उड़ाया मजाक

मामले को देना चाहते हैं धार्मिक एंगल
जाफर ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा था कि जय बिस्ता को कप्तान बनाया जाना चाहिए। मैंने उनसे कहा था कि वह युवा हैं और मैं चाहता हूं कि वह टीम का नेतृत्व करे। वे सहमत हो गए थे। लेकिन बाद में शमशाद और वर्मा ने कहा कि इकबाल अब्दुल्लाह को कप्तान बनाते हैं। मैंने कहा कि ठीक है। उन्हें कप्तान बनाइए।‘ उन्होंने आगे कहा, ‘यह बेहद निराशाजनक है। मैंने मेल में सबकुछ लिखा था। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए वे इसे धार्मिक एंगल देना चाहते हैं और मेरे खिलाफ धार्मिक आरोप लगा रहे हैं।‘

Hindi News / Sports / Cricket News / वसीम पर लगे इस्लाम को बढ़ावा देने के आरोप, बोले-मैंने कभी श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगाने से नहीं रोका

ट्रेंडिंग वीडियो