चेन्नई में कोहली के पास बस “एक” और मौका दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम अब 8854 रन हैं। इस तरह विराट कोहली के पास टेस्ट प्रारूप में 9000 रन पूरा करने का शानदार मौका है। अब इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 146 रन बनाने होंगे, जो उनकी मौजूदा फॉर्म और पिच के बदलते मिजाज को देखते हुए थोड़ा मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में हो सकता है विराट कोहली चेन्नई में इस खास फेहरिस्त में शामिल होने का मौका गंवा दें।
तीन भारतीय बल्लेबाजों ने हासिल किया है यह मुकाम भारत के तीन बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेटर में 9 हजार रन पूरे करने का कारनामा किया है। दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सबसे पहले 9 हजार रन बनाने का कारनामा किया था। उन्होंने 1985 में यह उपलब्धि हासिल की थी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2004 में 9 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे। टीम इंडिया की “द वाल” नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ इस क्लब में 2006 में शामिल हुए थे।