सौम्य सरकार अर्धशतक से चूके
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने 32 गेंदों पर 43 रन तो शमीम हुसैन ने 13 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। वहीं, विंडीज की ओर से अकील हुसैन ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए और ओबेड मैक्कॉय ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
रोवमन पॉवेल की तूफानी पारी गई बेकार
बांग्लादेश के 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई। विंडीज की ओर से रोवमन पॉवेल ने 35 गेंदों पर 60 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 17 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली। वहीं, बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो हसन महमूद 3.5 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
आखिरी ओवर का रोमांच
अंतिम ओवर में मेजबान वेस्टइंडीज को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी और सिर्फ दो विकेट हाथ में थे। हसन मेहमूद आखिरी ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने पॉवेल को स्ट्राइक दे दी। मेहमूद ने दूसरी गेंद वाइड यार्कर फेंककर खाली निकाल दी। फिर महमूद ने तीसरी गेंद पर पॉवेल को लिटन दास के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद महमूद की चौथी गेंद पर मैकॉय ने एक रन लिया। फिर पांचवीं गेंद पर मेहमूद ने अल्जारी को बोल्ड मारकर बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित की।