scriptWI vs BAN 1st T20i: बांग्लादेश ने सांस रोक देने वाले मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 7 रनों से दी शिकस्त | WI vs BAN 1st T20i highlights bangladesh beat west indies by 7 runs | Patrika News
क्रिकेट

WI vs BAN 1st T20i: बांग्लादेश ने सांस रोक देने वाले मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 7 रनों से दी शिकस्त

WI vs BAN 1st T20i Highlights: बांग्‍लादेशी टीम ने सांस रोक देने वाले मुकाबले में विंडीज के खिलाफ 7 रन से रोमांचक जीत दर्ज की है। तीन मैचों की सीरीज का ये मुकाबला जीतकर बांग्‍लादेश ने 1-0 से बढ़त बना ली है।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 10:10 am

lokesh verma

WI vs BAN 1st T20i Highlights: वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश के बीच वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो गया है। सीरीज का पहला मुकाबला सेंट विंसेंट के अर्नोस वाले ग्राउंड पर खेला गया। इस लो स्‍कोरिंग सांस रोक देने वाले मुकाबले में बांग्‍लादेशी टीम ने 7 रन से रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच में मेजबान वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। बांग्‍लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही स्‍कोर बोर्ड पर टांग सकी। इसके जवाब में विंडीज की टीम एक गेंद शेष रहते 140 रन पर ढेर हो गई और इस तरह बांग्‍लादेश ने ये मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

संबंधित खबरें

सौम्‍य सरकार अर्धशतक से चूके

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। बांग्‍लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने 32 गेंदों पर 43 रन तो शमीम हुसैन ने 13 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। वहीं, विंडीज की ओर से अकील हुसैन ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए और ओबेड मैक्कॉय ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

रोवमन पॉवेल की तूफानी पारी गई बेकार

बांग्‍लादेश के 148 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई। विंडीज की ओर से रोवमन पॉवेल ने 35 गेंदों पर 60 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 17 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली। वहीं, बांग्‍लादेश की ओर से मेहदी हसन 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो हसन महमूद 3.5 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

आखिरी ओवर का रोमांच

अंतिम ओवर में मेजबान वेस्‍टइंडीज को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी और सिर्फ दो विकेट हाथ में थे। हसन मेहमूद आखिरी ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर अल्‍जारी जोसेफ ने पॉवेल को स्‍ट्राइक दे दी। मेहमूद ने दूसरी गेंद वाइड यार्कर फेंककर खाली निकाल दी। फिर महमूद ने तीसरी गेंद पर पॉवेल को लिटन दास के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद महमूद की चौथी गेंद पर मैकॉय ने एक रन लिया। फिर पांचवीं गेंद पर मेहमूद ने अल्‍जारी को बोल्‍ड मारकर बांग्‍लादेश की जीत सुनिश्‍चित की।

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs BAN 1st T20i: बांग्लादेश ने सांस रोक देने वाले मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 7 रनों से दी शिकस्त

ट्रेंडिंग वीडियो