scriptसैम कोंस्टास का पुराना वीडियो हुआ वायरल, जिसे बताया अपना आइडियल उसी से हो गया पंगा | Virat Kohli is the idol of Sam Constas old video goes viral after clash with kohli during ind vs aus 4th test | Patrika News
क्रिकेट

सैम कोंस्टास का पुराना वीडियो हुआ वायरल, जिसे बताया अपना आइडियल उसी से हो गया पंगा

IND vs AUS 4th Test Highlights: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच तीखी झड़प चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी चर्चा के बीच डेब्‍यूटेंट कोंस्‍टास का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह विराट कोहली को अपना आदर्श बता रहे हैं।

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 10:56 am

lokesh verma

Virat Kohli vs Sam Konstas
IND vs AUS 4th Test Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस टेस्‍ट के पहले दिन ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस के बाद डेब्‍यू करने वाले इस सदी के सबसे युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। सैम ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय टेस्ट करियर की धमाकेदार शुरुआत की है। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 52 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। हालांकि उनके अर्धशतक से ज्‍यादा चर्चा उनके विराट कोहली से हुए विवाद को लेकर है।

संबंधित खबरें

विराट कोहली के प्रति प्रशंसा

सैम कोंस्टास और विराट कोहली के विवाद के अब युवा बल्‍लेबाज का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पुराने वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि वे भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली को अपना सर्वकालिक पसंदीदा खिलाड़ी मानते हैं। यह खुलासा फैंस के लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के दौरान उनका अपने आइडियल कोहली से टकराव हो गया था। जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन उस्मान ख्वाजा और अंपायर ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया।
https://twitter.com/cricket_ception/status/1872114472376217700

कोंस्‍टास ने सही साबित किया अपना चयन

19 वर्षीय कोंस्‍टास ने 65 गेंदों में 60 रन शानदार पारी खेलकर अपने सेलेक्‍शन को सही साबित किया है। पहले टेस्‍ट में ही उन्हें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्‍होंने जल्द ही अपनी लय हासिल कर ली और बुमराह की गेंद पर रिवर्स स्वीप से बाउंड्री के बाद मिड-ऑन पर छक्का भी जड़ा।

बुमराह की गेंद पर टेस्‍ट क्रिकेट में तीन साल बाद सिक्‍स

सैम कोंस्टास ने टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के स्पेल में दो छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं। इससे पहले जसप्रीत बुमराह के खिलाफ टेस्ट मैच में दो छक्के 2021 में लगे थे। कोंस्टास ने तीन साल के सूखे को खत्म करते हुए ये उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / सैम कोंस्टास का पुराना वीडियो हुआ वायरल, जिसे बताया अपना आइडियल उसी से हो गया पंगा

ट्रेंडिंग वीडियो