
Virat Kohli vs Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में पहले से ही भारतीय टीम दबाव में है। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया जहां विकेट के लिए तरस रही है तो वहीं अब अब पूर्व कप्तान विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास से कंधे टकराने के लिए जुर्माना या एक टेस्ट का प्रतिबंध लगने खतरा मंडरा रहा है। ये घटना MCG में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन पहले सेशन के दौरान हुई। जब पास सैम कोंस्टास के पास से गुजरते हुए जाने-अनजाने में विराट कोहली का कंधा टकरा गया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
विराट कोहली का कंधा टकराने के बाद सैम कोंस्टास से कुछ तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसके तुरंत बाद उस्मान ख्वाजा और अंपायर ने बीच-बचाव कराया। हालांकि कोंस्टास को अंततः 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इस बात पर बहस छिड़ गई है कि विराट ने जो किया वह सही था या गलत? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने चैनल सेवन पर कहा कि विराट कोहली ने जानबूझकर ऐसा किया इसमें कोई संदेह नहीं है।
वहीं, दूसरी ओर हॉटस्टार पर सुनील गावस्कर ने कहा कि दूर हट जाने से आप छोटे नहीं हो जाते। यह पूरी तरह से अपरिहार्य है। दोनों इस घटना के बाद नीचे देख रहे थे, लेकिन यह देखना बाकी है कि किस पर अधिक जुर्माना लगता है। जुर्माना या सजा की बात करें तो आईसीसी के नियमों के मुताबिक,खेल के दौरान शारीरिक संपर्क लेवल 2 अपराध में आता है।
लेवल 2 अपराध में दोषी पाए जाने के बाद खिलाड़ी पर मैच फीस का 50% से 100% तक जुर्माना या 1 टेस्ट या फिर 2 वनडे के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है। माना जा रहा है कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट इस घटना पर बारीकी से नज़र रखेंगे और अगर विराट कोहली दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है।
17 वर्ष 240 वर्ष इयान क्रेग बनाम दक्षिण अफ्रीका मेलबर्न 1953
19 वर्ष 85 वर्ष सैम कोंस्टास बनाम भारत मेलबर्न 2024
19 वर्ष 121 वर्ष नील हार्वे बनाम भारत मेलबर्न 1948
19 वर्ष 150 वर्ष आर्ची जैक्सन बनाम इंग्लैंड एडिलेड 1929
Published on:
26 Dec 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
