बता दें कि विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए दूसरे विकेट के लिए 244 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने कहा कि राहुल ने शुरुआत से ही उनका काम आसान कर दिया था। राहुल पूरी पारी के दौरान आसानी से स्ट्राइक रोट्रेट करते रहे। हमने हर रन लेने के साथ एक को दो रन में बदलने प्रयास किया। शतक बनाने के बाद रैंप शॉट भी खेला।
कोहली बोले- हम दोनों के खेलने का तरीका एक
विराट कोहली ने आगे कहा कि मैं और केएल राहुल एक जैसी बल्लेबाजी करते हैं। हम कोई तूफानी शॉट लगाने का प्रयास नहीं करते हैं। हम दोनों क्रिकेट बुक के अनुसार खेलने का प्रयास करते हैं। यह साझेदारी भारतीय क्रिकेट के लिहाज से बहुत अच्छी बात है। राहुल का कमबैक भारत के लिए बेहद सुखद रहा है।
केएल राहुल को सुनील शेट्टी ने दिया आशीर्वाद तो भावुक अथिया बोलीं- आई लव यू…
कोहली-राहुल के शतक के चलते ही पाक को दी बड़ी मात
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने सोमवार को अपने कैरियर की बेहतरीन पारियों में से एक खेली है। कोहली ने 94 गेंद का सामना करते हुए 122 रन बनाए हैं। जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। राहुल ने भी नाबाद 111 रन की पारी खेली। इन दोनों के शतकों की वजह से ही भारत ने पाकिस्तान को 228 से मात दी है।