परंपरागत ड्रेस में बड़े ही क्यूट नजर आ रहे हैं दोनों
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने पिछले साल ही श्रुति रघुनाथन के साथ सगाई की थी। वहीं, आज 2 जून को दोनों अपने रिश्तेदारों और परिजनों के सामने सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध गए हैं। शादी के दौरान दोनों परंपरागत ड्रेस में बड़े ही क्यूट नजर आ रहे हैं। वायरल फोटो में उनके आसपास दोस्त और रिश्तेदार नजर आ रहे है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
दरअसल, वेंकटेश अय्यर की शादी का कुछ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दोनों की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट्स करते हुए नवविवाहित जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। फैशन डिजायनर हैं वेंकटेश अय्यर की पत्नी
वेंकटेश अय्यर की नवविवाहित पत्नी श्रुति रघुनाथन की बात करें मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बी.कॉम की डिग्री और निफ्ट से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की है। वर्तमान में वह कथित तौर पर बेंगलुरु स्थित लाइफ स्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में मर्चेंडाइज प्लानर यानी फैशन डिजायनर के रूप में काम करती हैं।