बांग्लादेश को नहीं मिली अच्छी शुरुआत
अमेरिका ने टॉस जीता और मोनांक पटेल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश को लिटन दास और सौम्य सरकार अच्छी शुरुआत नहीं दे सके। शाकिब अल हसन और नजमुल शांटो ने भी विकेट फेंक दिया और 64 के स्कोर पर बांग्लादेश ने 4 विकेट गंवा दिए। हालांकि तौहिद हृदोय और हममदुल्लाह ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। महमदुल्ला 31 बनाकर आउट हुए तो हृदोय ने 58 रन की पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाया। अमेरिका की ओर से स्टीवन टेलर ने 2 विकेट हासिल किए।
हरमीत और एंडरसन ने मचाया गदर
154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान मोनांक पटेल 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद स्टीवन टेलर के साथ मिलकर एंड्रीस गौस ने अमेरिका को 50 के पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अमेरिका की पारी लड़खड़ा गई और 94 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह ने इसके बाद कोई और झटका नहीं लगने दिया और 19.3 ओवर में टीम को जीत दिया दी। एंडरसन ने 25 गेंदों में 34 तो हरमीत सिंह ने 13 गेंदों में 33 रन की पारी खेली।