पढ़े: IPL Mega Auction 2025: नीलामी में इन ऑलराउंडर को नहीं मिले खरीदार, ये हुए मालामाल भारतीय क्रिकेटरों ने पर्थ में खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल ने मैच में कुल 161 रन, विराट कोहली ने कुल 105 रन और केएल राहुल ने कुल 103 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने मैच में सर्वाधिक 8 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लिए। फील्डिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने प्रशंसा बटोरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए आगामी मुकाबलों में टॉनिक का काम करेगी। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी संभव है। ऐसे में पर्थ टेस्ट मैच जीत चुकी भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं।
ध्रुव जुरेल बैठना पड़ सकता है बाहर
अपने पारिवारिक दायित्वों को निभाने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। एडिलेड में वह यशस्वी जायसवाल के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं। हालाकि रोहित शर्मा की अनुपस्थित में केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी भूमिका के साथ बखूबी न्याय किया है। पर्थ में उन्होंने पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 77 रन की पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। लेकिन रोहित शर्मा की वापसी के बाद केएल राहुल के लिए शीर्ष क्रम में जगह बनती नहीं दिख रही। इस वजह से केएल राहुल छठे नंबर पर बल्लेबाज करते हुए नजर आएं तो कोई आश्चर्यजनक बात नहीं होगी। ऐसे में 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन बल्ले से अच्छा नहीं रहा है। ध्रुव जुरेल ने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में एक रन बनाए थे। यह भी पढ़े:
IPL Mega Auction 2025: IPL के इस मशहूर ऑलराउंडर पर राजस्थान रॉयल्स ने लगाया दांव, 4.20 करोड़ में खरीदा देवदत्त पेडिकल की जगह ले सकते हैं गिल
भारतीय टीम के अनुभवी और प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। शुभमन गिल मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए उनके चयन पर विचार नहीं किया गया था। शुभमन गिल चोट से उबरकर दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। हालाकि उनकी वापसी को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यदि शुभमन गिल फिट होकर वापस आते हैं तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में देवदत्त पेडिकल को अंतिम एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता है।