विंडीज टीम से जुड़ने पर पैनी ने खुशी जताई और कहा कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें बेहतरीन खिलाड़ियों का साथ मिला है। उन्होंने कहा कि कीरोन पोलार्ड और फिल सिमंस जैसे दिग्गजों के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला है। वह पिछले कुछ सालों में कुछ अच्छी टीमों के साथ काम कर चुके हैं और अब कैरेबियन टीम के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं। यह उनके लिए घर जैसा है, क्योंकि वह कैरेबियन प्रीमियर लीग से जुड़े रहे हैं।
टी-20 विश्व कप है पैनी का लक्ष्य
ट्रेवर पैनी का लक्ष्य टी-20 विश्व कप है। उन्होंने कहा कि उनके सामने दो टी-20 वर्ल्ड कप हैं। पैनी 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला और 2021 में भारत में होने वाला टी-20 विश्व कप की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की वह हर किसी के सुधार में मदद कर सकें और इतना बेहतर कर सकें कि उनकी टीम आईसीसी के ये दोनों बड़े टूर्नामेंट जीत सके।
ट्रेवर पैनी कई राष्ट्रीय टीमों के अलावा आईपीएल टीमों के साथ भी काम कर चुके हैं। वह श्रीलंका के मुख्य कोच, भारत के क्षेत्ररक्षण कोच और नीदरलैंड टीम के सलाहकार रह चुके हैं। इनके अलावा वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, डेक्कन चार्जर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच भी रह चुके हैं।