scriptट्रेवर पेनी बने विंडीज क्रिकेट टीम के सहायक कोच, रह चुके हैं टीम इंडिया के सहायक कोच | Trevor Penney became assistant coach of Windies cricket team | Patrika News
क्रिकेट

ट्रेवर पेनी बने विंडीज क्रिकेट टीम के सहायक कोच, रह चुके हैं टीम इंडिया के सहायक कोच

Windies Board ने Trevor Penney को अपनी वनडे और टी-20 टीम के साथ ही जोड़ा है। जबकि टेस्ट टीम से उन्हें अलग रखा गया है।

Dec 31, 2019 / 06:11 pm

Mazkoor

Trevor penney

सेंट जोंस (एंटीगा) : टीम इंडिया के पूर्व क्षेत्ररक्षण कोच ट्रेवर पेनी (Trevor Penney) को विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दो साल के लिए कैरिबियन क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। विंडीज बोर्ड (Windies Board) ने हालांकि उन्हें सिर्फ वनडे और टी-20 टीम के साथ ही जोड़ा है। 51 साल के पेनी दो जनवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे। आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज उनकी पहली परीक्षा होगी। बता दें कि विंडीज को सात से 19 जनवरी के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

अथिया शेट्‌टी के पिता सुनील शेट्‌टी को नहीं है केएल राहुल के साथ रिश्ते से ऐतराज, दी हरी झंडी!

पैनी ने जताई खुशी

विंडीज टीम से जुड़ने पर पैनी ने खुशी जताई और कहा कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें बेहतरीन खिलाड़ियों का साथ मिला है। उन्होंने कहा कि कीरोन पोलार्ड और फिल सिमंस जैसे दिग्गजों के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला है। वह पिछले कुछ सालों में कुछ अच्छी टीमों के साथ काम कर चुके हैं और अब कैरेबियन टीम के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं। यह उनके लिए घर जैसा है, क्योंकि वह कैरेबियन प्रीमियर लीग से जुड़े रहे हैं।

टी-20 विश्व कप है पैनी का लक्ष्य

ट्रेवर पैनी का लक्ष्य टी-20 विश्व कप है। उन्होंने कहा कि उनके सामने दो टी-20 वर्ल्ड कप हैं। पैनी 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला और 2021 में भारत में होने वाला टी-20 विश्व कप की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की वह हर किसी के सुधार में मदद कर सकें और इतना बेहतर कर सकें कि उनकी टीम आईसीसी के ये दोनों बड़े टूर्नामेंट जीत सके।

अनिल कुंबले बोले, धोनी को विश्व कप टीम में स्थान बनाना है तो आईपीएल में करना होगा बेहतर प्रदर्शन

कई टीमों के साथ कर चुके हैं काम

ट्रेवर पैनी कई राष्ट्रीय टीमों के अलावा आईपीएल टीमों के साथ भी काम कर चुके हैं। वह श्रीलंका के मुख्य कोच, भारत के क्षेत्ररक्षण कोच और नीदरलैंड टीम के सलाहकार रह चुके हैं। इनके अलावा वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, डेक्कन चार्जर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच भी रह चुके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ट्रेवर पेनी बने विंडीज क्रिकेट टीम के सहायक कोच, रह चुके हैं टीम इंडिया के सहायक कोच

ट्रेंडिंग वीडियो