भारतीय टीम के खब्बू लेफ्ट हैंड बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें कप्तानी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं धवन भारत के लिए 2019 से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने कुल 20 पारियों में 845 रन बनाए हैं इस दौरान धवन के बल्ले से 46.99 की औसत से 8 अर्धशतक भी निकले।
खिलाड़ियों की उम्र पता करने के लिए BCCI कर सकता है इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल
2) KL Rahul
हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आते हैं। जिन्होंने भारतीय टीम के लिए 2019 से वनडे क्रिकेट में कुल 930 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में खेली गई 19 पारियों में तीन शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं, इस दौरान राहुल का औसत 54.7 का रहा है। वह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज तक अगर वह स्वस्थ होते हैं तो टीम में वापसी हो सकती है।
1) Virat Kohli
साल 2019 से भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर मौजूद है। बता दें कि पिछले कुछ समय से विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और 2019 के बाद से उनके बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं निकला है। उन्होंने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक लगाया था, लेकिन फिर भी इस लिस्ट में विराट कोहली पहले नंबर पर मौजूद है। उन्होंने कुल 25 पारियों में 1058 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं।