scriptवर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया में कैसे होगा 125 करोड़ का बंटवारा, मालिश वाले भी बनेंगे करोड़पति, जानें किसे कितना मिलेगा | t20 world cup 2024 prize money distribution of rs 125 crore in team india | Patrika News
क्रिकेट

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया में कैसे होगा 125 करोड़ का बंटवारा, मालिश वाले भी बनेंगे करोड़पति, जानें किसे कितना मिलेगा

T20 World Cup 2024 Prize Money 125 crore Distribution in Team India: T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल 15 खिलाड़ियों समेत कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान और शुभमन गिल को भी इनाम मिलेगा।

नई दिल्लीJul 08, 2024 / 10:52 am

lokesh verma

T20 World Cup 2024 Prize Money 125 crore Distribution in Team India
T20 World Cup 2024 Prize Money 125 crore Distribution in Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने पर बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि देने का ऐलान किया था। बीसीसीआई ने कहा था कि ये इनामी राशि सभी खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्‍टर्स में बांटी जाएगी। अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि किसको कितनी इरामी राशि मिलेगी? एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्राइज मनी का बंटवारा टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खेलने गए टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत कुल 42 लोगों के साथ ही अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति में शामिल 5 सेलेक्‍टर्स में भी किया जाएगा।

15 प्‍लेयर्स समेत हेड कोच राहुल द्रविड़ को सर्वाधिक इनामी राशि

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल 15 प्‍लेयर्स समेत हेड कोच राहुल द्रविड़ को सर्वाधिक 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे। इनके अलावा रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद पर भी जमकर धन बरसेगा। वहीं, कोचिंग स्टाफ में शामिल बल्‍लेबाजी कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को ढाई-ढाई करोड़ रुपये मिलेंगे।
यह भी पढ़ें

अभिषेक शर्मा ने इस खास इंसान को दिया अपने रिकॉर्डतोड़ शतक का श्रेय और खोला बड़ा राज

T20 World Cup 2024 Prize Money 125 crore Distribution in Team India

सभी से बिल जमा करने के लिए कहा गया

रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र के हवाले से कहा गया है कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को बीसीसीआई की ओर से मिलने वाली इनामी राशि के बारे में बता दिया गया है। इसके साथ ही सभी से बिल जमा करने के लिए भी कहा गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया में कैसे होगा 125 करोड़ का बंटवारा, मालिश वाले भी बनेंगे करोड़पति, जानें किसे कितना मिलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो