इस स्टेडियम में अबतक एक भी अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला नहीं खेला गया है। इस नवनिर्मित स्टेडियम में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के कुछ मुक़ाबले खेले गए थे जो हाई स्कोरिंग थे। ग्वालियर का पुराना स्टेडियम भी हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता रहा है।
मध्य प्रदेश में इस समय मानसून का मौसम है। यहां लगातार बारिश हो रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर में बारिश नहीं हुई है और मौसम साफ है। तेज़ धूप होने की वजह से मौसम गरम। आज यहां तापमान 34-35 डिग्री के बाच रहेगा। शाम के समय यह घटकर 27 डिग्री तक आए जाएगा। मैदान शहर से बाहर बना है ऐसे में खुले वातावरण में गर्मी का असर कम होगा। मैदान पर उमस भी 62 से 76 प्रतिशत तक होगी जो कि रात होते होते बढ़ती जाएगी। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए परेशानी भरा होगा।
भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच अबतक कुल 14 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 13 में भारत और एक में बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल की है। भारतीय सरजमीं पर भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से तीनों ही मैच भारत ने जीते है। बांग्लादेश को भारत के खिलाफ एकलौती जीत उसके घर पर मिली है। जबकि न्यूट्रल वेन्यू पर खेले 7 में 7 मैच भी भारतीय टीम के खाते में गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा एक बार फिर भारी नजर आ रहा है।