scriptT20 World Cup 2024 Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत ये टीम टॉप पर, देखें चारों ग्रुप का हाल | t20 world cup 2024 points table updates after australia vs oman 10th match 4 top teams with india | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024 Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत ये टीम टॉप पर, देखें चारों ग्रुप का हाल

T20 World Cup 2024 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले 10 मैचों के बाद ग्रुप-ए में भारत, ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप-सी में अफगानिस्तान ग्रुप-सी और ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका टॉप पर है। मेगा इवेंट में शामिल 20 टीमों में से 17 मैच खेल चुकी है।

नई दिल्लीJun 06, 2024 / 12:22 pm

lokesh verma

Team India
T20 World Cup 2024 Points Table Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को छोड़कर बाकी सभी 17 टीमें कम से कम एक मैच खेल चुकी हैं। टूर्नामेंट के पहले 10 मैचों के बाद ग्रुप-ए में भारत, ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप-सी में अफगानिस्तान ग्रुप-सी और ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका टॉप पर है। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया है तो ऑस्ट्रेलिया ने ओमान के खिलाफ 39 रन से जीत दर्ज की है। आईये आपको भी बतातें चारों ग्रुप की पॉइंटस टेबल कौन सी टीम कौन से नंबर पर है?

ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारत 2 अंग और +3.065 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारत 2 अंग और +3.065 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर यूएसए की टीम 2 अंक और +1.451 के साथ काबिज है। पाकिस्‍तान ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है और वह तीसरे स्‍थान पर है। कनाडा -1.451 के रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है तो आयरलैंड -3.065 के रन रेट के साथ पांचवें नंबर पर है।

ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

ग्रुप-बी में ऑस्‍ट्रेलिया 2 अंक और +1.950 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है तो नामीबिया दो अंक के साथ दूसरे स्‍थान पर है। वहीं इंग्‍लैंड और स्‍कॉटलैंड एक-एक अंक के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर हैं। जबकि ओमान दो मैच हारकर -0.975 के नेट रन रेट के साथ पांचवें पायदान पर है।
यह भी पढ़ें

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ने रचा इतिहास, विश्व रिकॉर्ड तोड़कर क्रिकेट में मचाई खलबली

ग्रुप-सी की पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

ग्रुप-सी की पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्‍तान दो अंक और +6.250 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है। वेस्‍टइंडीज और युगांडा दो-दो अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्‍थान पर हैं। वहीं, न्‍यूजीलैंड चौथे और पापुआ न्‍यू गिनी पांचवें पायदान पर है।

ग्रुप-डी की पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका दो अंक और +1.048 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है तो नीदरलैंड दो अंक और +0.539 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्‍थान पर है। वहीं, बांग्‍लादेश, नेपाल और श्रीलंका अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सके हैं और क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्‍थान पर हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024 Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत ये टीम टॉप पर, देखें चारों ग्रुप का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो