scriptSyed Mushtaq Ali Trophy 2024: तिलक वर्मा ने 67 गेंद में ठोके 151 रन, लगातार तीन शतक लगाने वाले बने पहले क्रिकेटर | Syed Mushtaq Ali Trophy 2024:Tilak Varma becomes first cricketer to record three consecutive T20 hundreds | Patrika News
क्रिकेट

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: तिलक वर्मा ने 67 गेंद में ठोके 151 रन, लगातार तीन शतक लगाने वाले बने पहले क्रिकेटर

तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से उन्होंने मेघायल के खिलाफ शतक लगाया। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भारतीय टीम की ओर से दो शतक लगाए थे।

नई दिल्लीNov 23, 2024 / 05:14 pm

satyabrat tripathi

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: हैदराबाद ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप-ए मुकाबले में मेघालय के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते जीत के साथ आगाज किया। हैदराबाद ने मेघालय से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 284 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मेघालय की पूरी टीम महज 69 रन पर ढेर हो गई।

तिलक वर्मा की तूफानी पारी

मेघायल के खिलाफ बल्लेबाजी को उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में राहुल सिंह के तौर पर हैदराबाद ने अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद तन्मय अग्रवाल के साथ तिलक वर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। तन्मय 23 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के संग 55 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा ने राहुल बुद्धी और मिकिल जायसवाल के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम के स्कोर को 248 रन तक पहुंचाया। राहुल बुद्धी ने 23 गेंद में 2 चौके और एक छक्के संग 30 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मिकिल जायसवाल ने 4 गेंद में 7 रन का योगदान दिया।
पढ़ेः AUS vs IND, 1st Test: यशस्वी जायसवाल ने यह रिकॉर्ड तोड़ा, ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा

कप्तान तिलक वर्मा पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। तिलक ने 67 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 151 रन बनाए। यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का यह सर्वोच्च निजी स्कोर हैं। इसके अलावा वह टी20 क्रिकेट में लगातार तीन शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है। इससे पहले उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक जड़ा था।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए मेघालय खराब शुरुआत से आखिर तक उबर नहीं सकी और पूरी टीम 69 रन पर ढेर हो गई। मेघायल की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके नौ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को ही नहीं छू सके। मेघायल की ओर से अर्पित ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि जसकीरत सिंह ने 16 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़े: IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

अनिकेत रेड्डी ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

हैदराबाद की ओर से अनिकेत सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, तनय त्यागराजन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा रवि तेजा, सरनू निशांत और मिकिल जायसवाल ने 1-1 विकेट चटाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: तिलक वर्मा ने 67 गेंद में ठोके 151 रन, लगातार तीन शतक लगाने वाले बने पहले क्रिकेटर

ट्रेंडिंग वीडियो