scriptICC Champions Trophy 2025: वोटिंग से होगा फैसला, हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा या नहीं, जानें कब-कहां होगी  | ICC Champions Trophy 2025 Voting will decide whether the hybrid model will be adopted or not | Patrika News
क्रिकेट

ICC Champions Trophy 2025: वोटिंग से होगा फैसला, हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा या नहीं, जानें कब-कहां होगी 

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अब हाइब्रिड मॉडल पर होगा या नहीं? इसका फैसला अब आईसीसी की बैठक में वोटिंग से लिया जाएगा। इस वोटिंग में आईसीसी के सभी 15 सदस्‍यों के हिस्‍सा लेने की संभावना है।

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 08:17 am

lokesh verma

Champions Trophy 2025 on Hybrid Model
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल खेले जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भविष्य पर फैसला मंगलवार को होने की उम्मीद है। दरअसल, बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीसीसीआई की हाइब्रिड मॉडल की मांग ठुकरा दी है। आईसीसी ने मामले का कोई हल नहीं निकलता देख अब वोटिंग के जरिए इस मामले का समाधान निकालने का फैसला किया है। यह बैठक मंगलवार को वर्चुअल होगी।

भारत-पाकिस्तान के अलावा 13 सदस्य

इस वर्चुअल बैठक में भारत और पाकिस्तान के अलावा 13 अन्य सदस्य वोट देंगे। आईसीसी में कुल 15 सदस्य हैं। इसमें 12 फुल मेंबर (टेस्ट खेलने वाले देश) और तीन एसोसिएट सदस्य शामिल हैं। वोटिंग में हाइब्रिड मॉडल के पक्ष और विपक्ष में वोटिंग की जाएगी।

बीसीसीआई का पलड़ा भारी

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बीसीसीआई का पलड़ा भारी रहेगा, क्योंकि ज्यादातर देश उसके पक्ष में वोट देने के लिए तैयार हैं। हालांकि पीसीबी भी इस बात से वाकिफ हैं लेकिन इसके बावजूद वो वोटिंग में उतर रहा है।
यह भी पढ़ें

हॉटस्टार या Sony नहीं… आज यहां फ्री देखें आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन

आईसीसी अधिकारियों से मिलेंगे जय शाह

रिपोर्ट के तहत, बैठक से एक दिन पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह दुबई में आईसीसी के अधिकारियों से मिलेंगे। दरअसल, रविवार और सोमवार को सऊदी अरब में आइपीएल की नीलामी होनी है और इस दौरान आईसीसी के सभी अधिकारी वहां मौजूद होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Champions Trophy 2025: वोटिंग से होगा फैसला, हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा या नहीं, जानें कब-कहां होगी 

ट्रेंडिंग वीडियो