बोले- सुंदर की नहीं, मेरी गलती थी
सूर्या और सुंदर के बीच गफलत का लाभ उठाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने बॉल स्टंप पर मार दी। इस तरह सुंदर ने अपना विकेट सूर्या के लिए कुर्बान कर दिया। सुंदर 9 गेंद में 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके लिए सूर्या ने सुंदर से माफी मांगते हुए कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने क्रीज पर पहुंचे तो हालात आसान नहीं थे। बल्लेबाजी में मुश्किल हो रही थी। सुंदर के आउट होने के बाद उन्हें टिके रहना था। हालांकि रन आउट में वाशिंगटन सुंदर की की नहीं, मेरी गलती थी।
यह भी पढ़े – सूर्यकुमार 26 रन की सबसे धीमी पारी खेलने के बाद भी बने प्लेयर ऑफ द मैच, जानें क्यों
एकमात्र बाउंड्री लगाकर दिलाई जीत
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे धीमी पारी खेली है। सूर्या पूरी पारी में सिक्स लगाने के लिए छटपटाते रहे, लेकिन उनके बल्ले से कोई सिक्स नहीं आया। उन्होंने 31 गेंद पर 26 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें सिर्फ एक चौका ही लगा सके और वह भी अंतिम ओवर की सेकंड लास्ट बॉल पर आया और भारत को जीत मिली।
यह भी पढ़े – विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने काला चश्मा पर किया जबरदस्त डांस