भारत और इंग्लैंड का पहला टी20 मुक़ाबला बुधवार यानि 22 जनवरी को खेला जाएगा। IND vs ENG: कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड का पहला टी20 मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड का पहला टी20 मुक़ाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7.30 पर होगा।
भारत और इंग्लैंड की टी20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मुक़ाबले देख सकते हैं।
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी + हॉट स्टार ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।
हॉट स्टार ऐप पर इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में हॉट एप इंस्टॉल करके फ्री में मैच देख सकते हैं। इसके अलावा यह मैच डीडी चैनल पर फ्री में देखा जा सकता है।
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान), मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।