क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बिग बैश लीग के दौरान लगी दाहिनी कोहनी की चोट के बाद स्टीव स्मिथ की आज विशेषज्ञ चिकित्सा समीक्षा की गई। उन्हें टेस्ट टीम में दोबारा शामिल होने और दुबई जाने की मंजूरी दे दी गई है।
नियमित कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को श्रीलंका दौरे के लिए टीम की कमान सौंपी है। बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ सिडनी सिक्सर्स की ओर से सिडनी थंडर के खिलाफ खेलते हुए दाहिनी कोहनी चोटिल कर बैठे थे। इस चोट के चलते उनके दुबई में शिविर, श्रीलंका दौरे के साथ ही साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी भागीदारी को लेकर संशय के बादल मंडराने शुरू हो गए थे। हालाकि अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके फिट होने की पुष्टि कर दी है कि वह आगामी दौरे की तैयारियों के लिए टीम से जुड़ जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल (चक्र) के अपने आखिरी टेस्ट सीरीज में श्रीलंका से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत से 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इस वर्ष जून में लार्ड्स में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे पर मेजबान टीम से दो टेस्ट और दो वनडे मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 29 जनवरी से, दूसरा 6 फरवरी से खेला जाएगा, वहीं दो वनडे मुकाबले क्रमशः 12 फरवरी और 14 फरवरी को खेले जाएंगे।
श्रीलंका में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने 5 टेस्ट मैच की 9 पारियों में 49.75 की औसत से कुल 398 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और एक अर्द्धशतक शामिल हैं। श्रीलंका के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 145 रन हैं। उन्होंने यह सभी रन श्रीलंकाई सरजमीं पर बनाए हैं।