गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा कि रोहित शर्मा बिल्कुल सही हैं। जो लोग टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं, आप उन्हें देखिए। मैं भी वर्षों से यही कह रहा हूं। खिलाड़ी जो कुछ भी हैं, वह भारतीय क्रिकेट के कारण ही हैं। वे जीवन और करियर के जिस पड़ाव पर हैं, यह सब भारतीय क्रिकेट की देन है। उन्हें जो पैसा, प्रसिद्धि और पहचान मिली है, वह भारतीय क्रिकेट के कारण है। इसलिए आपको भी भारतीय क्रिकेट के प्रति कुछ वफादारी दिखानी होगी।
गावस्कर ने आगे कहा कि यदि आप किसी भी कारण से ऐसा नहीं दिखाते हैं और कहते हैं कि मैं नहीं खेलूंगा, वह नहीं खेलूंगा तो रोहित बिल्कुल सही कह रहे हैं कि जिनके पास भूख है, जो प्रयास करने को तैयार हैं, उन्हें आगे और भी मौके दिए जाएंगे। अगर चयनकर्ताओं का यही रवैया रहा तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।
भारत को यहां हराना कभी आसान नहीं होगा… बैजबॉल पर कुंबले ने दिखाया आईना
रोहित शर्मा ने दिया था ये बयान
रांची टेस्ट जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन फॉर्मेट है। यदि आप सफलता चाहते हैं और इस प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको उस भूख की जरूरत है। ये बहुत ही अहम है। हम केवल उन खिलाड़ियों को मौका देंगे, जिनमें वह भूख है। जिनको भूख नहीं है, उनको देख के ही आसानी से पता चल जाता है। ऐसे खिलाड़ी जो इस प्रारूप में खेलना नहीं चाहते हैं। हमें यह पता चल गया है।