scriptपैसा, शोहरत और… सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की ‘भूख’ वाली टिप्पणी पर दिया बेबाक बयान | sunil gavaskar's blunt take on rohit sharma's hunger remark | Patrika News
क्रिकेट

पैसा, शोहरत और… सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की ‘भूख’ वाली टिप्पणी पर दिया बेबाक बयान

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा की खिलाडि़यों में भूख वाली टिप्पणी पर बेबाक बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट ने खिलाडि़यों को पैसा, शोहरत और पहचान दी है। इसलिए आपको भी भारतीय क्रिकेट के प्रति कुछ वफादारी दिखानी होगी।

Feb 27, 2024 / 04:19 pm

lokesh verma

sunil_gavaskar.jpg
भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा की खिलाडि़यों में भूख वाली टिप्पणी पर बेबाक बयान दिया है। रोहित शर्मा ने कहा था कि जिन क्रिकेटरों में टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख नहीं है, उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं करना चाहिए। बता दें कि रांची टेस्‍ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद रोहित से आईपीएल बनाम टेस्ट क्रिकेट को लेकर सवाल किया गया था। उन्‍होंने तपाक से जवाब दिया कि टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन फॉर्मेट है और उन खिलाड़ियों का पता लगाना मुश्किल नहीं है, जिनमें इस खेल के प्रति भूख है। वहीं, इस पर गावस्कर ने कहा कि खिलाडि़यों को भी भारतीय क्रिकेट के प्रति अपनी वफादारी दिखानी चाहिए।

गावस्‍कर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा कि रोहित शर्मा बिल्कुल सही हैं। जो लोग टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं, आप उन्हें देखिए। मैं भी वर्षों से यही कह रहा हूं। खिलाड़ी जो कुछ भी हैं, वह भारतीय क्रिकेट के कारण ही हैं। वे जीवन और करियर के जिस पड़ाव पर हैं, यह सब भारतीय क्रिकेट की देन है। उन्हें जो पैसा, प्रसिद्धि और पहचान मिली है, वह भारतीय क्रिकेट के कारण है। इसलिए आपको भी भारतीय क्रिकेट के प्रति कुछ वफादारी दिखानी होगी।

‘चयनकर्ताओं का रवैया सही’

गावस्‍कर ने आगे कहा कि यदि आप किसी भी कारण से ऐसा नहीं दिखाते हैं और कहते हैं कि मैं नहीं खेलूंगा, वह नहीं खेलूंगा तो रोहित बिल्कुल सही कह रहे हैं कि जिनके पास भूख है, जो प्रयास करने को तैयार हैं, उन्‍हें आगे और भी मौके दिए जाएंगे। अगर चयनकर्ताओं का यही रवैया रहा तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें

भारत को यहां हराना कभी आसान नहीं होगा… बैजबॉल पर कुंबले ने दिखाया आईना

rohit_sharma.jpg

रोहित शर्मा ने दिया था ये बयान


रांची टेस्‍ट जीतने के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा था कि टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन फॉर्मेट है। यदि आप सफलता चाहते हैं और इस प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको उस भूख की जरूरत है। ये बहुत ही अहम है। हम केवल उन खिलाड़ियों को मौका देंगे, जिनमें वह भूख है। जिनको भूख नहीं है, उनको देख के ही आसानी से पता चल जाता है। ऐसे खिलाड़ी जो इस प्रारूप में खेलना नहीं चाहते हैं। हमें यह पता चल गया है।

यह भी पढ़ें

BCCI बोनस के साथ खिलाड़ियों की सैलरी में करेगा बंपर बढ़ोतरी

Hindi News / Sports / Cricket News / पैसा, शोहरत और… सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की ‘भूख’ वाली टिप्पणी पर दिया बेबाक बयान

ट्रेंडिंग वीडियो