scriptZIM vs PAK: सुफियान मुकीम की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान की जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत | Sufiyan Muqeem help Pakistan big win over Zimbabwe in 2nd T20i | Patrika News
क्रिकेट

ZIM vs PAK: सुफियान मुकीम की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान की जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत

Zimbabwe vs Pakistan 2nd T20: पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 5 दिसंबर को खेला जाएगा।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 07:20 pm

satyabrat tripathi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Zimbabwe vs Pakistan 2nd T20i: पाकिस्तान ने मंगलवार को बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम को 12.4 ओवर में 57 रन ऑलऑउट कर दिया। यह टी-20 क्रिकेट में मेजबान टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए महज 5.3 ओवर में 61 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त कायम कर ली है। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे से पहला टी-20 मैच 57 रन से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 5 दिसंबर को खेला जाएगा।

अच्छी शुरुआत के बाद जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ाई

पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और तडिवनाशे मरुमनि ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 27 गेंद में 37 रन की साझेदारी की। हालाकि इस साझेदारी के टूटते ही जिम्बाब्वे अपने स्कोर में महज 20 रन ही जोड़ सकी। जिम्बाब्वे ने 12.4 ओवर में 57 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेट ने सर्वाधिक 21 रन बनाए जबकि तडिवनाशे मरुमनि ने 16 रन की पारी खेली।

सुफियान मुकीम की घातक गेंदबाजी

पाकिस्तान के सुफियान मकीम ने मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में स्वप्निल प्रदर्शन करते हुए 2.4 ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और 5 विकेट झटके। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से पांच विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा पाकिस्तान के अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट जबकि अबरार अहमद, हारिस रऊफ और सलमान आगा ने 1-1 विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / ZIM vs PAK: सुफियान मुकीम की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान की जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत

ट्रेंडिंग वीडियो