अच्छी शुरुआत के बाद जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ाई
पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और तडिवनाशे मरुमनि ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 27 गेंद में 37 रन की साझेदारी की। हालाकि इस साझेदारी के टूटते ही जिम्बाब्वे अपने स्कोर में महज 20 रन ही जोड़ सकी। जिम्बाब्वे ने 12.4 ओवर में 57 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेट ने सर्वाधिक 21 रन बनाए जबकि तडिवनाशे मरुमनि ने 16 रन की पारी खेली।
सुफियान मुकीम की घातक गेंदबाजी
पाकिस्तान के सुफियान मकीम ने मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में स्वप्निल प्रदर्शन करते हुए 2.4 ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और 5 विकेट झटके। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से पांच विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा पाकिस्तान के अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट जबकि अबरार अहमद, हारिस रऊफ और सलमान आगा ने 1-1 विकेट चटकाए।