लौरा वालवार्ट का प्रयास गया बेकार
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लौरा वालवार्ट ने काफी जोर लगाया और 41 रन बनाकर वह अंत तक नाबाद रहीं, लेकिन अपनी टीम को जीता नहीं सकीं। उनके अलावा सुन लूस ने 21 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट ने दो विकेट लिए।
कप्तान मेग लैनिंग ने खेली सूझबूझ भरी पारी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने 49 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। उनके अलावा बेथ मूनी ने 28 और एलिसा हीली ने 18 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए नाडीन डी क्लर्क ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
Women T20 World Cup: पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, बारिश की भेंट चढ़ा पहला सेमीफाइनल
टी20 विश्व कप की सबसे सफल टीम है ऑस्ट्रेलिया
यह मुकाबला उसी मैदान पर खेला जा रहा है, जहां भारत और इंग्लैंड का मैच बारिश की वजह से घुल गया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टी-20 विश्व कप की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने सभी सातों टूर्नामेंट में महिला टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पिछली छह बार की उनकी उपस्थिति में से पांच बार वह फाइनल में पहुंची है। इंग्लैंड सर्वाधिक दो बार फाइनल में पहुंची।
एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल टीम में हो सकती है वापसी, बोर्ड ने रखी डेडलाइन
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से नहीं जीत पाई है दक्षिण अफ्रीका
दोनों टीमों के बीच आपस में खेले गए मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में चार बार एक दूसरे का सामना किया और सभी चार मैचों में ऑस्ट्रेलिया विजेता रहा है। 2009 में वह 24 रनों से, 2010 में 24 रनों से, 2014 में छह विकेट से और 2016 में छह विकेट से उन्हें दक्षिण अफ्रीका पर जीत मिली।