scriptIPL पर नहीं है कोरोना वायरस का खतरा, दादा बोले- सभी मैच तय समय पर होंगे | Sourav Ganguly says IPL Match start on time not affect coronavirus | Patrika News
क्रिकेट

IPL पर नहीं है कोरोना वायरस का खतरा, दादा बोले- सभी मैच तय समय पर होंगे

Highlight
– IPL पर मंडरा रहा था कोरोना वायरस का खतरा
– सौरव गांगुली ने कहा- टूर्नामेंट तय समय पर होगा
– 29 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का 13वां सीजन

Mar 04, 2020 / 02:50 pm

Kapil Tiwari

sourav_ganguly.jpg

सौरव गांगुली ने भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के होने की भी बात कही है

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) भारत में अपने पैर पसार चुका है। पिछले कुछ दिनों के अंदर भारत के अगल-अलग हिस्सों से कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच इस तरह की खबरें आने लगी हैं कि कोरोना का खतरा इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) पर भी मंडरा रहा है। हालांकि इस डर को दूर करने के काम बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया है। गांगुली ने ये साफ कर दिया है कि आईपीएल ( IPL ) अपने तय समय पर ही होगा।

IPL पर कोरोना वायरस का खतरा? संचालन समिति के अध्यक्ष ने कहा- हम तैयार हैं

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज पर भी नहीं कोई खतरा

गांगुली ने कहा है कि आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद तय समय पर ही होगा। बता दें कि आईपीएल की शुरूआत 29 मार्च से हो रही है। पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। वहीं कोरोना का कोई खतरा भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज पर भी नहीं है। सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में पहला मैच, दूसरा वनडे 15 को लखनऊ में और तीसरा मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में होगा।

हार्दिक पांड्या ने मैदान पर मचाया तहलका, 37 गेंदों में ठोक दिया शतक

ब्रजेश पटेल ने किया गांगुली की बात का समर्थन

सौरव गांगुली की बात का आईपीएल की संचालन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोनावायरस को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम हर परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सभी मैच समय पर होंगे।’’

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL पर नहीं है कोरोना वायरस का खतरा, दादा बोले- सभी मैच तय समय पर होंगे

ट्रेंडिंग वीडियो