scriptशुभमन गिल के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का 25 साल पुराना विश्व रेकॉर्ड, आसपास भी नहीं पहुंच पाए विराट-रोहित | shubman gill will now break sachin tendulkar world record which virat kohli rohit sharma most runs in odi calendar year | Patrika News
क्रिकेट

शुभमन गिल के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का 25 साल पुराना विश्व रेकॉर्ड, आसपास भी नहीं पहुंच पाए विराट-रोहित

Most Runs in ODI Calendar Year : भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसे देखकर लगता है कि वह सचिन तेंदुलकर का 25 पुराना रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 25 से कामय इस रेकॉर्ड तक पहुंचने में दुनिया का कोई भी बल्‍लेबाज सफल नहीं हो सका है।

Sep 23, 2023 / 10:48 am

lokesh verma

shubman-gill-will-now-break-sachin-tendulkar-world-record-which-virat-kohli-rohit-sharma-most-runs-in-odi-calendar-year.jpg

शुभमन गिल के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का 25 साल पुराना विश्व रेकॉर्ड।

Most Runs in ODI Calendar Year : भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्‍ला वनडे फॉर्मेट में जमकर आग उगल रहा है। गिल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होम ग्राउंड पर शानदार अर्धशतक जड़ा है। इस साल वह गजब की फॉर्म में हैं। उन्‍होंने इस साल अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 19 मुकाबले खेलते हुए एक दोहरे शतक और चार शतक के साथ 70.37 के जबरदस्‍त औसत से 1126 रन बना लिए हैं। इसी वजह से क्रिकेट के गलियारों में ये चर्चा शुरू हो गई है कि वह सचिन तेंदुलकर का 25 साल पुराना रेकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर सकते हैं। इसके लिए अभी उन्‍हें 768 रन और बनाने होंगे।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर 1998 में एक कैलेंडर ईयर में 1894 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उस साल सचिन ने कुल 34 मैच खेले थे और 65.31 के औसत से ये रन बनाए थे। सचिन ने उस साल 9 शतक और 7 अर्धशतक भी बनाए थे। वह साल सचिन तेंदुलकर के करियर का ड्रीम ईयर था। उस रेकॉर्ड को 25 साल गुजर चुके हैं, लेकिन आज तक दुनिया का कोई खिलाड़ी उनके आसपास तक नहीं पहुंच सका है।

रोहित-कोहली ने भी लगाया था जोर

सचिन तेंदुलकर के 1998 के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी पूरा जोर लगा चुके हैं, लेकिन वह भी अब तक सफल नहीं हो सके हैं। रोहित शर्मा के लिए 2019 काफी अच्‍छा रहा था। उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप के उस साल 5 शतक के साथ सर्वाधिक 1490 रन बनाए थे। वहीं, किंग कोहली के बल्‍ले से 2017 में सर्वाधिक 1460 रन निकले थे।

गिल को इस साल खेलने हैं कम से कम 14 वनडे

दरअसल, शुभमन गिल ने इस साल अभी तक कुल 19 वनडे खेले हैं। अब उनके पास ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2 और वर्ल्‍ड कप 2023 में कम से कम 9 के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे खेलने का मौका है। इन 14 वनडे में अगर वह 768 रन और बना लेते हैं तो वह सचिन के इस रेकॉर्ड को तोड़ देंगे। गिल जिस तरह की फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उसे देखते हुए इस बार ये रेकॉर्ड टूट सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / शुभमन गिल के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का 25 साल पुराना विश्व रेकॉर्ड, आसपास भी नहीं पहुंच पाए विराट-रोहित

ट्रेंडिंग वीडियो