scriptIND vs SA 1st T20: अफ्रीकी गेंदबाजों पर टूट कर बरसे संजू सैमसन, भारत ने पहले टी20 में दिया 203 रन का लक्ष्य | South Africa vs India 1st T20I at Durban live | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA 1st T20: अफ्रीकी गेंदबाजों पर टूट कर बरसे संजू सैमसन, भारत ने पहले टी20 में दिया 203 रन का लक्ष्य

संजू सैमसन के शानदार शतक से भारत ने शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड में पहले टी-20 मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य दिया।

नई दिल्लीNov 08, 2024 / 10:44 pm

satyabrat tripathi

South Africa vs India 1st T20I at Durban: भारत ने शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड में 4 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती झटके से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।

संजू सैमसन ने 47 गेंद में लगाया शतक

दक्षिण अफ्रीका से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 3.1वें ओवर में अपना पहला विकेट अभिषेक शर्मा के तौर पर गंवाया। अभिषेक 8 गेंद में 1 चौके संग महज 7 रन बनाकर आउट हुए । इसके बाद सैमसन और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 37 गेंद में 66 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को 9वें ओवर में क्रूगर ने सिमेलाने के हाथों सूर्य कुमार यादव को कैच कराकर तोड़ा।
पढ़े: IND vs SA 1st T20: डरबन में संजू सैमसन की बैटिंग देख दहला अफ्रीकी फैंस का दिल! भारत के टी20 इतिहास में लिखा नया कीर्तिमान

सूर्य कुमार यादव 17 गेंद में 2 चौके और एक छक्के संग 21 रन बनाकर आउट हुए। सूर्य कुमार यादव के आउट होने के बावजूद संजू सैमसन का दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों पर करारा प्रहार जारी रहा। इसी का नतीजा था कि उन्होंने 14.1वें ओवर में महज 47 गेंद का सामना करते हुए शतक ठोक डाला। यह संजू सैमसन का टी-20 क्रिकेट में लगातार दूसरा शतक है।
यह भी पढ़े: IND vs SA 1st T20: टॉस हारकर भी क्यों खुश हुए सूर्यकुमार यादव, बताया किस सोच के साथ आए हैं यहां

हालाकि इसके बाद तिलक वर्मा आउट हो गए। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के तौर पर 37 गेंद में 77 रन की साझेदारी की। तिलक वर्मा 18 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के संग 33 रन बनाकर आउट हुए। तिलक के बाद उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच महज 8 रन की साझेदारी हो सकी। हार्दिक पंड्या 6 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए, वहीं अगले ही ओवर में संजू सैमसन भी चलते बने। संजू सैमसन 50 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और 10 छक्के संग 107 रन बनाकर आउट हुए। जल्द दो झटके मिलने के बाद अक्षर पटेल (7), रिंकू सिंह (11), अर्शदीप (5) और रवि बिश्नोई (1) ने बेहद संक्षिप्त पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन तक पहुंचाया।

गेराल्ड कोएत्ज़ी ने चटकाए 3 विकेट

दक्षिण के गेराल्ड कोएत्जी सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने भारतीय टीम के अभिषेक वर्मा, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह को आउट किया। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन, केशव महराज, पीटर और पैट्रिक क्रूगर ने 1-1 विकेट झटके।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA 1st T20: अफ्रीकी गेंदबाजों पर टूट कर बरसे संजू सैमसन, भारत ने पहले टी20 में दिया 203 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो