शिवम दुबे ने मोहाली में नाबाद 60 रनों की पारी खेली और 9 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। वहीं, इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में नाबाद 63 रन बनाए और 36 रन देकर एक विकेट भी चटकाया। इस हरफनमौला प्रदर्शन के बाद शिवम दुबे भारत के लिए बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। अब हर कोई उन्हें हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में देख रहा है।
एक-दूजे का बनने के लिए तोड़ दी मजहब की दीवार
क्रिकेट के साथी शिवम दुबे अपनी लव स्टोरी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। शिवम दुबे ने लंबे समय तक अंजुम खान को डेट किया। जिसके बाद उन्होंने अंजुम से शादी करने का फैसला किया। शिवम दुबे हिंदू थे और अंजुम खान मुस्लिम थीं। लेकिन, दोनों ने मजहब की दीवार को तोड़ते हुए जिंदगीभर एक-दूजे का बनने का निर्णय लिया। वहीं, दोनों के घरवालों ने भी कोई आपत्ति नहीं की इस शादी को मंजूरी दे दी।
इन 4 भारतीय क्रिकेटर्स ने किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल, देखें वीडियो
दो बार रचाई शादी
यहां यह भी बता दें कि शिवम दुबे ने अंजुम खान से दो बार शादी की है। शिवम और अंजुम ने 2021 में पहले हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेते हुए शादी की। फिर दोनों ने मुस्लिम रीति-रिवाज से एक-दूसरे से निकाह करना भी कबूल किया। यानी दोनों ने एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हुए दो बार शादी की। शादी के करीब एक साल बाद अंजुम ने फरवरी 2022 में एक बेटे को जन्म दिया।