श्रीलंका दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का ऐलान, लॉकी फर्ग्यूसन को नहीं मिली जगह 40 गेंदों में खेली 81रन की पारी ब्रैम्प्टन वूल्व्स के लिए दिन रनों से भरा था। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और जॉर्ज मन्से ने टीम को आक्रामक शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट लिए 43 रन की साझेदारी की। ये 43 रन सिर्फ 25 गेंदों में बने। लेंडस सिमंस ने 34 गेंदों पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अभी सिमंस के कहर से एडमॉन्टन रॉयल्स के गेंदबाज उभरे भी नहीं थे कि शाहिद अफरीदी का बल्ला आग उगलने लगा। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्ला टांग चुके शाहिद अफरीदी ने देखते ही देखते 40 गेंदों में नाबाद 81 रन बना डाले। गेंदबाजों पर अफरीदी के कहर को आप इस तरह समझ सकते हैं कि उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 10 चौके लगाए। उनकी पारी के 70 रन बाउंड्री में आये।
बैठक में बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट संघों के चुनाव पर चर्चा करेगा श्रीनिवासन गुट अफरीदी ने ट्वीट में लिखा- ‘शेर अभी जिंदा है’ पांच महीन बाद क्रिकेट खेलने वाले शाहिद अफरीदी ने अपने ट्वीट में खुशी जताई। उन्होंने लिखा, ‘शेर अभी जिंदा है’