हाल ही शाहिद अफरीदी ने अपनी पीठ के दर्द और पीएसएल 2021 के बचे हुए मैच से बाहर होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। अफरीदी ने अपनी ऐ तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया। इस तस्वीर में अफरीदी किसी जांच केन्द्र पर टेस्ट कराते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,’दुर्भाग्य से मुझे आराम की सलाह दी गई है और मैं अपनी टीम मुल्तान सुल्तांस के साथ नहीं जा सकता।’ साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ और डॉक्टर से परामर्श लेना पड़ा। अब वे अपनी टीम के साथ नहीं जा सकता। उन्होंने लिखा कि वे टूटे हुए हैं क्योंकि वे अभ्यास कर रहे थे और वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे थे।
अब कराची चरण के चार मैचों में शाहिद अफरीदी की जगह खैबर पख्तूनख्वा के बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी को शामिल किया गया है, जो अबू धाबी में सुल्तान्स की टीम में शामिल होंगे। वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बाएं हाथ के बल्लेबाज उमर अमीन और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को लिया है। अफरीदी ने कराची में लीग के पांच में से चार मैचों में मुल्तान सुल्तांस का प्रतिनिधित्व किया था। इसमें उन्होंने दो पारियों में मात्र तीन रन बनाए थे। वहीं बॉलिंग की बात करें तो उन्होंने 15 ओवर में दो विकेट चटकाये थे।
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 20 फरवरी से शुरू होने वाले पीएसएल को 4 मार्च को निलंबित कर दिया था। बोर्ड ने यह फैसला छह फ्रेंचाइजी में कई खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद लिया था। अब पाकिस्तान की प्रीमियर घरेलू ट्वेंटी20 लीग अगले महीने अबुधाबी में बहाल होगी। पीसीबी जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा।