scriptसरफराज खान ने खोला ओली पोप की स्टंपिंग का राज़, कहा – वो मैं था लेकिन ध्रुव जुरेल ले गया क्रेडिट | Sarfaraz Khan reveals he planned ollie pope Stumping in dharamshala test but Dhruv Jurel got credit | Patrika News
क्रिकेट

सरफराज खान ने खोला ओली पोप की स्टंपिंग का राज़, कहा – वो मैं था लेकिन ध्रुव जुरेल ले गया क्रेडिट

धर्मशाला टेस्ट में विकेट कीपर ध्रुव जुरेल द्वारा की गई ओली पोप की स्टांपिंग को लेकर सरफराज खान ने एक बड़ा खुलासा किया है। सरफराज ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आवाज़ जुरेल कि नहीं उनकी है।

Mar 16, 2024 / 11:10 am

Siddharth Rai

druv_sarfaraz.png

Sarfaraz Khan, Dhruv Jurel, Ben duckett Stumping: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में विकेट कीपर ध्रुव जुरेल ने इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप की शानदार स्टांपिंग की थी। यह स्टांपिंग क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी थी और इसके बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जुरेल की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की थी।

इस मैच में ओली पोप जब बल्लेबाजी के लिए आए तो कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को अटैक पर लगा दिया। पोप कुलदीप के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे। तभी स्टम्प माइक पर आवाज़ आई, ‘कुलदीप भाई डालते रहो ये आगे निकल कर मारेगा।’ कुलदीप ने अगली गेंद फ्लाइटेड फेंकी और पोप उसे मरने के लिए क्रीज़ छोड़कर बाहर निकले। लेकिन वे इस गेंद को मिस कर गए और जुरेल ने गिल्लियां बिखेर दी।

https://twitter.com/hashtag/IDFCFirstBankTestSeries?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हुआ और लोगों ने जुरेल की इस समझदारी की जमकर तारीफ की। सभी को लगा कि स्टम्प माइक पर वह आवाज़ जुरेल की थी। लेकिन अब सरफराज खान ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है। ‘इंडिया टुडे’ के एक कार्यक्रम में इस स्टांपिंग को लेकर चर्चा हो रही थी। तभी सरफराज ने बताया कि वह आवाज़ जुरेल की नहीं बल्कि उनकी थी।

यह भी पढ़ें

‘पांड्या क्या चांद से आए हैं, BCCI को धमकाना चाहिए’, हार्दिक पर जमकर बरसा ये दिग्गज




सरफराज ने कहा, ‘लंच से पहले मैं जब शॉर्ट लेग पर खड़ा था तो ओली पोप कुलदीप यादव से बचने के लिए अपना छोर बदलने की कोशिश में थे। मुझे लगा कि इस कोशिश में वह आगे निकलकर खेलेगा। इसके बाद मैं फिर लेग स्लिप में खड़ा हो गया और उसी गेंद पर मैंने बोला कि ये आगे निकलेगा और वैसा ही हुआ।’ सरफराज की इस बात पर ध्रुव जुरेल हंसते हुए बोले, ‘अरे तुम कहा हो वहां। मुझे दिख ही नहीं रहे।’

Hindi News / Sports / Cricket News / सरफराज खान ने खोला ओली पोप की स्टंपिंग का राज़, कहा – वो मैं था लेकिन ध्रुव जुरेल ले गया क्रेडिट

ट्रेंडिंग वीडियो