R Ashwin ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, विराट कोहली से गले लगकर हुए भावुक
विजय हजारे ट्रॉफी में केरल को ग्रुप-ई में बिहार, बंगाल, केरल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, दिल्ली और बड़ौदा के साथ शामिल किया गया है। केरल टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज हैदराबाद में 23 दिसंबर को बड़ौदा के खिलाफ करेगी।सलमान निजार (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, अहमद इमरान, जलज सक्सेना, आदित्य आनंद सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बेसिल थम्पी, बेसिल एनपी, निधिश एमडी, ईडन एप्पल टॉम, शराफुद्दीन एनएम, अखिल सकारिया, विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर)।