इंस्टा पोस्ट में जताया इनका आभार
अंकित राजपूत ने अपनी इंस्टा पोस्ट पर लिखा कि आज विनम्रता के साथ मैं भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करता हूं। 2009 से 2024 तक मेरा सफर जीवन का सबसे शानदार दौर रहा। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई, यूपीसीए, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, सीएसके, केकेआर, किंग्स 11 पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और एलएसजी का मौका देने के लिए आभार जताते हुए कहा कि सभी साथियों, कोचों, फिजियो डॉ. सैफ नकवी, कोच शशि सर और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद। आप सभी की वजह से मैं अपने सपने को साकार करने में सफल रहा।
क्रिकेट से जुड़े रहेंगे अंकित
अंकित ने आगे लिखा कि उन सभी फैंस का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरे उतार-चढ़ाव के दौरान मेरा सपोर्ट किया। मैं अपने परिवार के साथ दोस्तों को अपने करियर में बिना शर्त प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं। उनकी वजह से ही मैं कुछ हासिल कर सका। मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी है कि अब मैं क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यवसायिक पक्ष में नए मौकों की खोज करूंगा। बतौर क्रिकेटर ये मेरी यात्रा का अगला कदम है और इसका मुझे बेसब्री से इंतजार है। सीएसके लिए के लिए किया था आईपीएल डेब्यू
बता दें कि अंकित राजपूत ने 6 अप्रैल 2013 को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के लिए 25 अक्टूबर 2020 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही खेला था। अंकित राजपूत 29 आईपीएल मैच ही खेल सके। अपने करियर में उन्होंने 80 फर्स्ट क्लास और 50 लिस्ट-ए मैच भी खेले। अब वह रिटायर्ड क्रिकेटरों की लीग में खेलते हुए दिख सकते हैं।
इन टीमों का रह चुके हैं हिस्सा
उत्तर प्रदेश, सेंट्रल ज़ोन, इंडिया ब्लू, शेष भारत, कोलकाता नाइट राइडर्स, इंडिया ग्रीन, इंडिया ए, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स, इंडिया रेड, इंडिया अंडर-23, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स।