ऑस्ट्रेलिया से मेलबर्न टेस्ट मैच में हार के बाद 184 रन से भारतीय टीम की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का दर्द भी छलक उठा। उन्होंने मैच की समाप्ति के बाद अपने बारे में कहा, एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर नजीते मेरे अनुकूल नही रहे। मैं आज वहीं खड़ा हूं, जहां खड़ा था। यह निराशाजनक और मानसिक रूप से परेशान करने वाला है। एक टीम के तौर पर मुझे कुछ देखने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा, सिडनी में वह करने का हमारे पास अवसर है, जो हम एक टीम के तौर पर कर सकते हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास के संबंध में कोई बात नहीं कही।
यह भी पढ़ें
Pro Kabaddi 2024 Champion: 3 बार की चैंपियन को हरियाणा की डिफेंस के सामने टेकने पड़े घुटने, पाइरेट्स को हराकर स्टीलर्स बने चैंपियन
हालाकि यदि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह संन्यास का ऐलान करें तो किसी भी क्रिकेट प्रशंसक के लिए हैरानी वाली बात नहीं होगी। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि टीम इंडिया में उनकी जगह कौन खिलाड़ी जगह ले सकता है? वर्तमान में भारत के घरेलू क्रिकेट में क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर नजर डाले तो अंडर-23 वन डे स्टेट-ए टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी टीम इंडिया में रोहित शर्मा की जगह फिट हो सकते हैं।गेंदबाजों के लिए बने मुसीबत
समीर रिजवी को भले ही घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम में नहीं चुना गया हो लेकिन उन्होंने अंडर-23 वन डे स्टेट ए टूर्नामेंट में अपने बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए हैं। उनकी आकर्षक बल्लेबाजी अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अंडर-23 वन डे स्टेट ए ट्रॉफी में महज 8 दिनों में खेली गई पिछली पांच पारियों में दो डबल सेंचुरी और 2 सेंचुरी ठोक चुके हैं। उन्होंने अब तक 6 मैच की छह पारियों में 242.67 की औसत और 172.51 की स्ट्राइक रेट से कुल 728 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। उन्होंने 21 दिसंबर को त्रिपुरा के खिलाफ 97 गेंद में नाबाद 201 रन की पारी खेली, जबकि विदर्भ के खिलाफ 105 गेंदों में नाबाद 202 रन बनाए। वहीं पांडिचेरी के खिलाफ 69 गेंद में नाबाद 137 रन और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 114 गेंद में 153 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें