क्रिकेट

रोहित के रिटायरमेंट से पहले मिल गया उनसे भी खतरनाक बल्लेबाज, 8 दिन में ठोके 2 दोहरे शतक और 2 शतक

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में सवाल उठाता है कि आखिरी उनकी जगह टीम इंडिया में कौन फिट हो सकता है।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 06:00 pm

satyabrat tripathi

Sameer Rizvi

भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खराब प्रदर्शन के बाद मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर में भी उनका बल्ला खामोश है। उनकी खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कुल 3 मैच की 5 पारियों में 6.20 की औसत से कुल 31 रन बनाए हैं। वह खराब प्रदर्शन के चलते आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया से मेलबर्न टेस्ट मैच में हार के बाद 184 रन से भारतीय टीम की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का दर्द भी छलक उठा। उन्होंने मैच की समाप्ति के बाद अपने बारे में कहा, एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर नजीते मेरे अनुकूल नही रहे। मैं आज वहीं खड़ा हूं, जहां खड़ा था। यह निराशाजनक और मानसिक रूप से परेशान करने वाला है। एक टीम के तौर पर मुझे कुछ देखने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा, सिडनी में वह करने का हमारे पास अवसर है, जो हम एक टीम के तौर पर कर सकते हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास के संबंध में कोई बात नहीं कही।
यह भी पढ़ें

Pro Kabaddi 2024 Champion: 3 बार की चैंपियन को हरियाणा की डिफेंस के सामने टेकने पड़े घुटने, पाइरेट्स को हराकर स्टीलर्स बने चैंपियन

हालाकि यदि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह संन्यास का ऐलान करें तो किसी भी क्रिकेट प्रशंसक के लिए हैरानी वाली बात नहीं होगी। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि टीम इंडिया में उनकी जगह कौन खिलाड़ी जगह ले सकता है? वर्तमान में भारत के घरेलू क्रिकेट में क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर नजर डाले तो अंडर-23 वन डे स्टेट-ए टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी टीम इंडिया में रोहित शर्मा की जगह फिट हो सकते हैं।

गेंदबाजों के लिए बने मुसीबत

समीर रिजवी को भले ही घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम में नहीं चुना गया हो लेकिन उन्होंने अंडर-23 वन डे स्टेट ए टूर्नामेंट में अपने बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए हैं। उनकी आकर्षक बल्लेबाजी अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अंडर-23 वन डे स्टेट ए ट्रॉफी में महज 8 दिनों में खेली गई पिछली पांच पारियों में दो डबल सेंचुरी और 2 सेंचुरी ठोक चुके हैं। उन्होंने अब तक 6 मैच की छह पारियों में 242.67 की औसत और 172.51 की स्ट्राइक रेट से कुल 728 रन बनाकर शीर्ष पर हैं।
उन्होंने 21 दिसंबर को त्रिपुरा के खिलाफ 97 गेंद में नाबाद 201 रन की पारी खेली, जबकि विदर्भ के खिलाफ 105 गेंदों में नाबाद 202 रन बनाए। वहीं पांडिचेरी के खिलाफ 69 गेंद में नाबाद 137 रन और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 114 गेंद में 153 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान, क्‍या सिडनी टेस्‍ट खेलेंगे?

गौरतलब है कि समीर रिजवी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपए में खरीदा है। समीर रिजवी ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स से की थी। आईपीएल के 2024 सत्र में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले सत्र के लिए उन्हें रिलीज कर दिया था।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, भारत में ऐसा होता तो मच जाता हंगामा

IND vs AUS: सिडनी में ऐसी बल्लेबाजी देख सचिन तेंदुलकर हुए गदगद, भारतीय खिलाड़ी के लिए कह दी बड़ी बात

IND vs AUS: सिर्फ रोहित शर्मा नहीं इन पांच खिलाड़ियों ने किया भारतीय टीम का बंटाधार, सीरीज हारे तो हो जाएगी टीम से छुट्टी

रोहित शर्मा को लेकर फरहान अख्तर ने किया भावुक पोस्ट, कहा – अपने आप से पूछें…

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्‍ट में 29 गेंदों पर अर्धशतक जड़ रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

IND vs AUS, 5th Test, Day 2 Highlights: दूसरी पारी में भी भारत का बुरा हाल 141 पर खोये 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 145 रन की लीड

Virat Kohli vs Scott Boland: कोहली से नहीं छोड़ी जा रही ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद, बोलैंड के सामने कांपने लगते हैं पैर! बेहद शर्मनाक है रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह पहली बार नहीं हुए इंजर्ड, चोटों के चलते छोड़ने पड़े ये बड़े टूर्नामेंट

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर ढेर, भारत को मिली 4 रन की बढ़त

Jasprit Bumrah Injured: सिडनी टेस्‍ट के बीच भारत को बड़ा झटका, चोटिल जसप्रीत बुमराह को ले जाया गया हॉस्पिटल

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित के रिटायरमेंट से पहले मिल गया उनसे भी खतरनाक बल्लेबाज, 8 दिन में ठोके 2 दोहरे शतक और 2 शतक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.