गौरतलब है कि क्रिकेट इतिहास में ब्रायन लारा ने 12 अप्रैल 2004 को एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए रिकॉर्ड 400 रन बनाए थे, साथ ही वह 400 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उन्होंने साल 2003 में मैथ्यू हेडन के बनाए गए 380 रनों को पीछे छोड़ा था लेकिन अब 18 साल बाद लारा के इस रिकॉर्ड को इंग्लैंड की कॉउंटी चैंपियनशिप में ध्वस्त कर दिया गया है।
श्रेयस अय्यर बनें भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने दूसरे खिलाड़ी
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 400 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रायन लारा के नाम ही हैं। उन्होंने इंग्लैंड की ही काउंटी चैंपियनशिप में वारविकशायर की तरफ से खेलते हुए एक मैच में 501 रन बनाए थे।