क्रिकेट

IND vs PM XI: इस बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया, मिल सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह !

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI की ओर से खेलने वाले 19 वर्षीय सैम कोंटास ने मुकाबले में एक मात्र शतक लगाया। 107 रन की पारी के दौरान कोंटास ने 97 गेंद का सामना किया और 14 चौके और 1 छक्का लगाया।

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 07:26 pm

satyabrat tripathi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले की तैयारी को लेकर कैनबरा के मनुका ओवल में प्राइम मिनिस्टर XI के साथ खेला गया 2 दिनी डे-नाइट टेस्ट वार्म अप मैच भले बारिश की वजह से भारत ने 6 विकेट से जीता हो, लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने शानदार शतक जड़कर भारतीय खेमे में खलबली मचा दी है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के खिलाफ प्राइम मिनिस्टर XI की ओर से खेलने वाले 19 वर्षीय सैम कोंटास है, जिन्होंने इस मुकाबले में एक मात्र शतक लगाया। 107 रन की पारी के दौरान कोंटास ने 97 गेंद का सामना किया और 14 चौके और 1 छक्का लगाया।

आखिर क्यों हैं चर्चा में कोंटास?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने को लेकर सैम कोंटास हाल ही में नाथन मैक्स्वीनी के साथ खासे चर्चा में रहे हैं। हालाकि वह ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं का दिल जीतने में नाकाम रहे हैं। अब जब प्राइम मिनिस्टर XI की ओर से रविवार को उन्होंने शतक लगाया तब उनकी चर्चा फिर होने लगी। इसकी वजह मार्नस लाबुशेन और नाथन मैक्स्वीनी का खराब फॉर्म रहा है।
पढ़ें: सूर्य कुमार यादव को लेकर अच्छी खबर, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में चौके-छक्के लगाते हुए आएंगे नजर

नाथन मैकस्वीनी का भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 और शून्य रन बनाए थे। वहीं पिछले दो वर्ष से मार्नस लाबुशेन का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा है। पर्थ टेस्ट मैच में लाबुशेन ने 52 गेंदों का सामना किया और 3.84 की स्ट्राइक रेट से कुल 2 रन बनाए। यह टेस्ट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की ओर से सबसे धीमी पारी है।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

दाहिने हाथ के बल्लेबाज सैम कोंटास घरेलू क्रिकेट में काफी चर्चित चेहरा हैं। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेल चुके हैं। अब यदि प्राइम मिनिस्टर XI की ओर से किए गए शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्हें चुना जाता है तो यह अभूतपूर्व चयन होगा।

भारत ने वॉर्म अप मैच जीता

गौरतलब है कि दो दिनी डे-नाइट वॉर्मअप मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया था, वहीं दूसरे दिन भी बारिश ने खलल डाला। ऐसे में दोनों टीमों की ओर से 46-46 ओवर का मैच खेला गया। भारत से टॉस हारकर प्राइम मिनिस्टर XI ने पहली पारी में 43.2 ओवर में 240 रन बनाए। वहीं, भारत ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम किया।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, भारत के खिलाफ यह खिलाड़ी वापसी को तैयार

IND vs AUS: गौतम गंभीर को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या एडिलेड टेस्ट से पहले जुड़ेंगे भारतीय टीम से?

रोहित शर्मा का निराला अंदाज, 10 साल से इंतजार कर रहे फैंस को नहीं किया मायूस

IND vs AUS: चेतेश्‍वर पुजारा ने भारतीय टीम को दिया पिंक बॉल खेलने का गुरु मंत्र, बताया किस समय सबसे ज्यादा होती है दिक्कत

IND vs AUS 2nd Test: इन दो भारतीय गेंदबाजों को बैठना पड़ सकता है बाहर, दिग्गज खिलाड़ी ने बताया यह कारण

IND vs AUS: बेहद खतरनाक है पिंक बॉल टेस्ट का इतिहास, नौ साल में खेले गए 22 मुक़ाबले, 73% मैच चार दिन में सिमटे

IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड की इस विकेट पर होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की दूसरी भिड़ंत! पिच की तस्‍वीर देख उड़ जाएंगे होश

IND vs AUS 2nd Test Live Streaming: टीम इंडिया एडिलेड रवाना, D/N टेस्ट में बदलेगी मैच टाइमिंग, जानें भारत में कब-कहां देख सकेंगे 

IND vs AUS 2nd Test Probable Playing 11: वॉर्म-अप मैच के बाद दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 की तस्वीर हुई साफ, इनका पत्ता कटना तय!

W,W,W,W… 6 गेंदों में 4 विकेट चटकाने वाला ये भारतीय पेसर पिंक बॉल टेस्ट में बरपाएगा कहर, खौफ में ऑस्ट्रेलिया

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PM XI: इस बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया, मिल सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.