100वें शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा
सचिन ने 16 मार्च 2012 को 100वीं इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई थी। हालांकि उन्हें अवना हालांकि उन्हें अपने 100वें शतक के लिए करीब 1 साल का इंतजार करना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने 12 मार्च, 2011 को अपना 99वां शतक लगया था। इसके बाद 1 साल के अंदर वह 6 बार बिना सेंचुरी लगाए ही आउट हो गए थे। 1 साल के बाद उन्होंने एक टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए अपनी 100वीं इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई थी।
खेली थी 114 रनों की पारी
सचिन तेंदुलकर ने अपनी 100 इंटरनेशनल सेंचुरी एशिया कप 2012 में लगाई थी। इसमें एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए सचिन ने 114 रन बनाए थे। इसमें सचिन ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 सिक्स लगाया था। इस मैच में टीम इंडिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 289 रन का स्कोर बनाया था। हालांकि मैच बांग्लादेश ने जीता था। बांग्लादेश ने इस मैच में 5 विकेट से टीम इंडिया को हराया था।
सचिन ने अपने क्रिकेट कॅरियर में टेस्ट और वनडे मैचों में हजारों रन बनाए हैं। सचिन ने अपने पूरे कॅरियर में 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए हैं। वहीं वनडे कॅरियर की बात करें तो उन्होंने 463 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें उन्होंने 18426 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेला, जिसमें 10 रन बनाए। सचिन ने अपने 24 साल के कॅरियर में क्रिकेट में जो योगदान दिया,उसके लिए उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया। सचिन ने फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट की पहली डबल सेंचुरी लगाई थी। इस मैच में सचिन ने 147 गेंदों पर 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी।