scriptसचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगाई थी 100वीं इंटरनेशनल सेंचुरी, 99 शतक के बाद करना पड़ा था 1 साल इंतजार | Sachin hit his 100th international century against Bangladesh in 2012 | Patrika News
क्रिकेट

सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगाई थी 100वीं इंटरनेशनल सेंचुरी, 99 शतक के बाद करना पड़ा था 1 साल इंतजार

सचिन ने अपने क्रिकेट कॅरियर में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। इनमें से कई रिकॉर्ड तो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया।

Aug 29, 2021 / 03:10 pm

Mahendra Yadav

Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar

भारतीय क्रिकेट में जब भी दिग्गज खिलाड़ियों का जिक्र होता है तो सचिन तेंदुलकर का नाम प्रमुखता से आता है। सचिन ने अपने क्रिकेट कॅरियर में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। इनमें से कई रिकॉर्ड तो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कई सेंचुरी लगा चुके हैं। वह 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे। हालांकि 99वें शतक के बाद सचिन को अपनी 100वीं सेंचुरी के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था। सचिन ने अपनी 100वीं सेंचुरी बांग्लादेश के खिलाफ लगाई थी। यह सेंचुरी उन्होंने वर्ष 2012 में लगाई थी।

100वें शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा
सचिन ने 16 मार्च 2012 को 100वीं इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई थी। हालांकि उन्हें अवना हालांकि उन्हें अपने 100वें शतक के लिए करीब 1 साल का इंतजार करना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने 12 मार्च, 2011 को अपना 99वां शतक लगया था। इसके बाद 1 साल के अंदर वह 6 बार बिना सेंचुरी लगाए ही आउट हो गए थे। 1 साल के बाद उन्होंने एक टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए अपनी 100वीं इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई थी।

यह भी पढ़ें— जब खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने अपना खेल सुधारने के लिए सचिन से मांगी सलाह

sachin2.png

खेली थी 114 रनों की पारी
सचिन तेंदुलकर ने अपनी 100 इंटरनेशनल सेंचुरी एशिया कप 2012 में लगाई थी। इसमें एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए सचिन ने 114 रन बनाए थे। इसमें सचिन ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 सिक्स लगाया था। इस मैच में टीम इंडिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 289 रन का स्कोर बनाया था। हालांकि मैच बांग्लादेश ने जीता था। बांग्लादेश ने इस मैच में 5 विकेट से टीम इंडिया को हराया था।

यह भी पढ़ें— सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट कॅरियर में लगाए 51 शतक फिर भी नहीं बना पाए ये तीन रिकॉर्ड

वनडे इंटरनेशनल में बनाए 18426 रन
सचिन ने अपने क्रिकेट कॅरियर में टेस्ट और वनडे मैचों में हजारों रन बनाए हैं। सचिन ने अपने पूरे कॅरियर में 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए हैं। वहीं वनडे कॅरियर की बात करें तो उन्होंने 463 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें उन्होंने 18426 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेला, जिसमें 10 रन बनाए। सचिन ने अपने 24 साल के कॅरियर में क्रिकेट में जो योगदान दिया,उसके लिए उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया। सचिन ने फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट की पहली डबल सेंचुरी लगाई थी। इस मैच में सचिन ने 147 गेंदों पर 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगाई थी 100वीं इंटरनेशनल सेंचुरी, 99 शतक के बाद करना पड़ा था 1 साल इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो