scriptIndia vs Bangladesh T-20 Series: बांग्लादेश के खिलाफ भारत उतार सकता है नई ओपनिंग जोड़ी | saba karim advocates rinku singh and abhishek sharma as a indian opening batsman against bangladesh | Patrika News
क्रिकेट

India vs Bangladesh T-20 Series: बांग्लादेश के खिलाफ भारत उतार सकता है नई ओपनिंग जोड़ी

सबा करीम ने कहा कि संभव है कि हम बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में अभिषेक के साथ रिंकू सिंह को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए देखें।

नई दिल्लीSep 29, 2024 / 06:30 pm

satyabrat tripathi

India vs Bangladesh T-20 Series: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता रहे सबा करीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में रिंकू सिंह को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतारे जाने की वकालत की है। उनका मानना है कि रिंकू और अभिषेक की भारतीय ओपनिंग जोड़ी विरोधी टीमों के लिए खतरनाक साबित होगी।  
यह भी पढ़ें

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

सबा करीम ने कहा कि संभव है कि हम अभिषेक के साथ रिंकू सिंह को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए देखें। रिंकू सिंह को अब तक जो भी मौके मिले हैं, वह छठे या सातवें क्रम पर मिले हैं। इसकी वजह से उसे मुश्किल से कुछ ही गेंदे खेलने को मिली हैं। अगर उसे और गेंदे खेलने को मिले तो वह टीम के लिए अधिक योगदान दे सकता है। इसलिए इस संयोजन के होने की संभावना प्रबल है। 
यह भी पढ़ेंः India T20I squad vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया गया है। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम में रिंकू सिंह जगह बनाने में सफल रहे। रिंकू के पास बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है। श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में उन्हें निचले क्रम पर खेलने का मौका मिला था, जिसकी वजह से उन्होंने क्रीज पर कम समय बिताया था। 

Hindi News / Sports / Cricket News / India vs Bangladesh T-20 Series: बांग्लादेश के खिलाफ भारत उतार सकता है नई ओपनिंग जोड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो