scriptSA vs WI : टी20 मैच में लगे 35 छक्के और बने 517 रन, दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज के मैच में लगी रिकॉर्डों की झड़ी | sa vs wi t20i records most run in a t20 match highest t20i score by south africa and west indies | Patrika News
क्रिकेट

SA vs WI : टी20 मैच में लगे 35 छक्के और बने 517 रन, दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज के मैच में लगी रिकॉर्डों की झड़ी

SA vs WI T20 Match : साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मुकाबले में रिकॉर्डों की झड़ी लगी है। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 258 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टारगेट को 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस महामुकाबले में चौकों-छक्कों का ऐसा तूफान आया है कि टी20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड टूट हैं।

Mar 27, 2023 / 12:06 pm

lokesh verma

sa-vs-wi-t20i-records-most-run-in-a-t20-match-highest-t20i-score-by-south-africa-and-west-indies.jpg

टी20 मैच में लगे 35 छक्के और बने 517 रन, दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज के मैच लगी रिकॉर्डों की झड़ी।

SA vs WI T20 Match : साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में रविवार देर रात टी20 मुकाबला खेला गया। इस महामुकाबले में रिकॉर्डों की झड़ी लग गई है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी चौकों-छक्कों की बारिश करते रिकॉर्ड 258 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और 259 के बड़े टारगेट को 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। इस महामुकाबले में चौकों-छक्कों का ऐसा तूफान आया है कि टी20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए हैं।

वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। उसका पहला विकेट महज 2 रन के स्कोर पर ही गिर गया। इसके बाद मेयर्स (51) और चार्ल्स (118) ने तूफानी परी खेलते हुए चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। इसके बाद शेफर्ड ने भी 41 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 258 पहुंचाया। इसके जवाब में क्विंटन डी कॉक (100) और हैंड्रिक्स (68) ने शुरुआत से ही गेंदबाजों की धुनाई की। फिर अंत में कप्तान एडन मार्करम ने 38 की पारी खेलते हुए टीम को 7 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।

मैच में बने ये रिकॉर्ड

– टी20 में साउथ अफ्रीका अब सबसे बड़ा लक्ष्य (259) चेज करने वाली टीम बन गई है। पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (244) के नाम दर्ज था।
– एक टी20 मैच में सर्वाधिक कुल 517 रन बने हैं। इससे पहले मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मैच में 515 रन बने थे।

– इस मुकाबले में सर्वाधिक 35 छक्के लगे हैं, इससे पहले बुल्गारिया-सर्बिया के मैच में 33 छक्के पड़े थे।
– साउथ अफ्रीका ने टी20 का सबसे बड़ा स्कोर (259) बनाया है। प्रोटियाज टीम ने टी20 में इससे पहले 241 रन बनाए थे।

यह भी पढ़े – पाकिस्तान को धूल चटाकर अफगानिस्तान ने पहली बार सीरीज जीत रचा इतिहास

– वेस्टइंडीज ने टी20 का सबसे बड़ा 258 का स्कोर बनाया है। इससे पहले विंडीज का सर्वाधिक स्कोर 245 रन था।
– इस मैच में कुल 81 बाउंड्री लगी हैं, इससे पहले मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मैच में 78 बाउंड्री लगी थीं।

– वेस्टइंडीज के चार्ल्स ने 39 गेंद पर सेंचुरी पूरी की। यह टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से चौथा तेज शतक है।
– साउथ अफ्रीका ने 5.3 ओवर में 100 का स्कोर बनाया। टी20 में पूर्ण सदस्य देशों में यह सबसे तेज है।

यह भी पढ़े – BCCI की कांट्रेक्ट लिस्ट जारी, जडेजा-हार्दिक का प्रमोशन तो इन दिग्गजों का करियर खत्म

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs WI : टी20 मैच में लगे 35 छक्के और बने 517 रन, दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज के मैच में लगी रिकॉर्डों की झड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो