वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। उसका पहला विकेट महज 2 रन के स्कोर पर ही गिर गया। इसके बाद मेयर्स (51) और चार्ल्स (118) ने तूफानी परी खेलते हुए चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। इसके बाद शेफर्ड ने भी 41 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 258 पहुंचाया। इसके जवाब में क्विंटन डी कॉक (100) और हैंड्रिक्स (68) ने शुरुआत से ही गेंदबाजों की धुनाई की। फिर अंत में कप्तान एडन मार्करम ने 38 की पारी खेलते हुए टीम को 7 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
मैच में बने ये रिकॉर्ड
– टी20 में साउथ अफ्रीका अब सबसे बड़ा लक्ष्य (259) चेज करने वाली टीम बन गई है। पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (244) के नाम दर्ज था।
यह भी पढ़े – पाकिस्तान को धूल चटाकर अफगानिस्तान ने पहली बार सीरीज जीत रचा इतिहास
– वेस्टइंडीज ने टी20 का सबसे बड़ा 258 का स्कोर बनाया है। इससे पहले विंडीज का सर्वाधिक स्कोर 245 रन था।
यह भी पढ़े – BCCI की कांट्रेक्ट लिस्ट जारी, जडेजा-हार्दिक का प्रमोशन तो इन दिग्गजों का करियर खत्म